राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की मंडलीय बैठकों के क्रम में 29 अप्रैल को राणसी मंडल की बैठक पंडित दीनदयाल चिकित्सालय वाराणसी में संपन्न हुई। बैठक को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जे एन तिवारी ने संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में अवगत कराया है कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए अपेक्षा किया है कि कर्मचारियों की उन मांगों पर जिन पर चुनाव के कारण निर्णय नहीं हो सका, सरकार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करके शीघ्र निर्णय कर देगी।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान में कई संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़ रहे हैं। पशुपालन विभाग व्यवसायिक शिक्षा विभाग सूचना विभाग एवं कृषि विभाग के कई संगठनों सहित एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत संविदा संगठन के कर्मचारियों ने भी संयुक्त परिषद से संबद्धता का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारी परिषद बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी कर्मचारियों के हितों में कार्य कर रही है। कोई भी कर्मचारी संगठन यदि संयुक्त परिषद के साथ के साथ जुड़कर कार्य करना चाहता है तो उसका खुले दिल एवं खुले मंच से स्वागत है।
आज की बैठक का संचालन संयुक्त परिषद के महामंत्री निरंजन कुमार श्रीवास्तव ने किया बैठक में आशा हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता यादव जनपद जौनपुर के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अस्थाना आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment