Latest News

Monday, May 9, 2022

Breaking News: SSC MTS Exam में दूसरे की जगह एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा देते सॉल्वर गिरफ्तार

SSC MTS Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा 2020 के पेपर-टू के दौरान रविवार को बिशप जॉनसन कॉलेज कटरा ब्रांच में अंकित शर्मा की जगह परीक्षा दे रहा बक्सर बिहार का नीरज तिवारी नाम का युवक पकड़ा गया। SSC से जुड़े अफसरों की सूचना पर कर्नलगंज पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया।




नीरज तिवारी ने पुलिस को बताया कि पहले वह प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। इस दौरान उसकी विपिन से दोस्ती थी। विपिन से 20 हजार रुपये में अंकित शर्मा की जगह पर परीक्षा देने की बात हुई थी। उसी के कहने पर परीक्षा देने आया था। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कॉल डिटेल की मदद से छानबीन की जाएगी। वहीं SSC मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थियों की परीक्षा रविवार को प्रयागराज के 43 केंद्रों पर सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच कराई गई। 50 नंबर की परीक्षा में अभ्यर्थियों को 150 शब्दों में पत्र या 250 शब्दों में निबंध लिखना था। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि दोनों राज्यों से पेपर-टू के लिए सफल 17044 अभ्यर्थियों में से 9403 (55.17) परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Breaking News: हिंदुओं की तरफदारी सुभासपा पार्टी को गुजरी नागवार! प्रदेश प्रवक्ता को देना पड़ा इस्तीफा...

300 किमी दूर से परीक्षा देने आए दिव्यांग परवेज

भोजपुर बिहार के परवेज आलम 300 किमी से अधिक की दूरी तय करके प्रयागराज में MTS की परीक्षा देने आए थे। उनका सेंटर जार्ज टाउन स्थित विवेकानन्द इंटर कॉलेज में पड़ा था। उनके साथ पिता अलाउद्दीन भी आए थे। परवेज ने बताया कि इससे पहले भी वो MTS की परीक्षा दे चुके हैं।

सर्वे टीम के कैमरामैन का बड़ा खुलासा, ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर कमल का फूल, नंदी की मूर्ति भी देखी

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment