Latest News

Tuesday, May 10, 2022

पूर्वांचल का पहला कार राइड शोरूम खुला वाराणसी में, ग्राहकों के लिए है यह खास ऑफर

वाराणसी: जहाँ आम आदमी का सपना होता है कार खरीदने का लेकिन नई कार खरीदने के लिए इतने पैसे नही होते और आम आदमी का सपना सपना ही रह जाता है लेकिन एक ओर जहाँ बड़ी बड़ी कंपनीयां इस क्षेत्र में ऑनलाइन तरीके से यह धंधा कर रही है लेकिन एक आम आदमी जो नौकरीपेशा है वो उन पर कम ही विश्वास करता है कारण यह है कि वो सोचता है कि अगर मैंने ऑनलाइन कार खरीदी और उसमे कोई कमी या खराबी आ गयी तो क्या होगा इतना टाइम कौन लगाएगा की पहले शिकायत करें फिर गाड़ी दें.




आम आदमी सोचता है इन पचड़ों में पड़ने से अच्छा कोई और तरीके से कार खरीद लिया जाय और वो हमारे आस पास हो जिससे कि कभी भी कोई परेशानी होने पर वो तुरंत दिखा सके और उसके काम का भी नुकसान ना हो. इसी सब को देखते हुए कार राइड ने वाराणसी के घौसाबाद में पूर्वांचल का पहला शोरूम शुरू किया है और अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर का भी ऐलान किया है.

आज का राशिफल: इन दो राशियों को मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, मकर राशि के लोग ऑफिस में रहे सावधान, पढ़ें राशिफल

शोरूम के मालिक का कहना है कि हमने अभी यह पहला शोरूम वाराणसी में खोला है लेकिन भविष्य में हमारी योजना पुरे पूर्वांचल में कई और जगहों पर शोरूम खोलने की है और हम कोशिश यही करेंगे कि हम अपने ग्राहक को पूरी तरह संतुस्ट कर सकें.

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment