शिवपुर विधानसभा के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नेवादा ग्राम में खेलकूद की जमीं पर अवैध तरीके से ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कब्ज़ा किया जा रहा है, जबकि इस जमीन पर तहसील न्यायलय द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश जुलाई 2018 में ही हो चूका है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई.
जब कि यह ग्राम प्रधान को भी अच्छी तरह से मालूम है लेकिन ग्राम प्रधान इस पर और अतिक्रमण करवा रहा है इस फैसले के बावजूद ग्राम प्रधान ने उनका शौचालय भी बनवा दिया है.
जबकि मार्च 2022 में चुनाव के दौरान खेलकूद की बची हुई जमीन पर ग्राम प्रधान बारात घर बनवाने की कोशिश किया था तो एक पत्रकार ने एस डी एम महोदय से गुहार लगाने के बाद उसको रोका गया. लेकिन यह कब तक चलेगा उस पत्रकार को भी तथाकथित लोग मारने का प्लान बनाते रहते है जो काम ग्राम प्रधान को करना चाहिए वो एक आम आदमी कर रहा है.
जब कि अभी कुछ दिनों पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वाराणसी सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि जिस भी ग्राम सभा में खेलकूद की जमीनों पर अवैध कब्ज़ा है उस जमीं को कब्ज़ा मुक्त कराकर उसको खेलकूद का मैदान बनाना है क्योकि आने वाले 21 जून को जितने भी खेलकूद के मैदान है वहा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित योग दिवस का प्रोग्राम करवाया जायेगा.
SBI, HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
लेकिन यहाँ तो उसका उल्टा हो रहा है ग्राम प्रधान की सह पर जो बची हुई जमीन है उसपर भी कब्ज़ा करने की तैयारी चल रही है लेकिन ग्राम प्रधान कुछ भी नही कर रहे है. जबकि उस पत्रकार ने लेखपाल को भी इस बाबत सूचित किया है लेकिन लेखपाल भी आकर मौका मुआयना करने की जगह तारीख दे रहें है.
उक्त फैसले की कॉपी साथ में संलग्न है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment