Latest News

Wednesday, May 18, 2022

अब हर आदमी ले सकेगा 5 स्टार होटल के खाने का स्वाद, The Royal Barbeque के साथ

अब आपके शहर वाराणसी में The Royal Barbeque लेकर आया है five star hotel का स्वाद और कीमत आपके बजट के अंदर जी हां यह खबर पढ़कर शायद आपको लगे की यह कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है।



आपको बता दें कि वाराणसी के कैंटोमेंट एरिया में होटल इंडिया के सामने The Royal Barbeque ने अपने पहले ब्रांच को खोला है। The Royal Barbeque के पार्टनर्स ने हमारे चैनल को बताया कि यह हमने आम आदमी और हाई क्लास के लोगो के बारे सोच कर ही यह पहल किया है जहाँ एक हाई क्लास के व्यक्ति को पैसा खर्च करने के बाद भी अच्छा और स्वादिष्ट खाना नही मिलता तो वही एक आम आदमी इसकी कीमत से दर कर कभी अपने परिवार के साथ खाना खाने जाने से पहले अपने जेब को देखता है


उन्होंने यह कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते है कि हम उचित कीमत के साथ साथ अच्छा और स्वादिष्ट खाना आपको देंगे. अब आप लोंगो को सोचने की या अपनी जेब देखने की जरुरत नही पड़ेगी.
उन्होंने यह भी बताया कि हमारी कुछ खास व्यंजन है जो आपको पुरे वाराणसी में या फिर यह कह सकते है की पुरे पूर्वांचल में भी खाने को नही मिलेगी और हम यह भी पुरे विश्वास के साथ कहते है कि जो एक बार हमारे यहाँ आएगा वो बार बार आयेगा

BSEB 10th Compartmental Exam 2022: जारी हुई Answer Key, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड


इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment