Latest News

Sunday, May 1, 2022

परिवार-जाति-क्षेत्र नहीं, राष्ट्रवाद ही भाजपा का मूलमंत्र : राधा मोहन सिंह

वाराणसी 30 अप्रैल। विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद अब भाजपा नेतृत्व का पूरा ध्यान संगठन को मजबूती देने पर है। पार्टी को आर्थिक मजबूती देने के लिए 42 वें स्थापना दिवस से ‘माइक्रो डोनेशन अभियान’ चला रही भाजपा ने अब कार्यकर्ताओं को पार्टी के मानक पर खरा उतरने तथा संगठन को और मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यों व आम लोगों से कार्यकर्ताओं के जुड़ाव को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के हर जिले में आयोजित किए जा रहे शिविरों में 15 सत्र होंगे। 15 निर्धारित विषयों पर किसी एक विषय पर पार्टी द्वारा नामित पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।




इसी क्रम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन शनिवार को महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की अध्यक्षता में परेड कोठी कैंट स्थित होटल प्रताप पैलेस में भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके हुआ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जे एन तिवारी ने योगी सरकार से संविदा कर्मियों के मांगों को पूरा करने की मांग किया

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने “भाजपा के इतिहास व विकास" विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एक ऐसी वैचारिक पार्टी व दल है  जिसमें लोकतंत्र कायम है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मंडलीय बैठक वाराणसी में संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष जे एन तिवारी ने संविदा कर्मियों की मानदेय बढ़ाने की रखी मांग

 जनसंघ से लेकर भाजपा की लंबी यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। 13 दिन 13 माह और  साढ़े 4 वर्ष अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनाई। 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार राष्ट्रवाद, सुशासन व विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रही है। भाजपा जैसा नेता, नेतृत्व किसी भी दल के पास नहीं है। सांस्कृतिक व वैचारिक स्वाधीनता भी किसी दल के पास नहीं है।

एसडीएम राजातालाब के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता धरने पर,24 घटे बीते

उन्होंने कहा कि हम विचारधारा को लेकर कार्य करने वाली पार्टी के कार्यकर्ता है। राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। जिसके लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ता अहर्निश कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा वसुंधरा कुटुंबकम और अतिथि देवों भव की बात कही है। 

Breaking News: वाराणसी के चौक में मिली युवक की लाश से इलाके में फैली सनसनी


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment