वाराणसी: 29 मई को भारतीय जनता पार्टी महानगर के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मोदी जी की हर "मन की बात" एक प्रेरणादायक होता है।
पीएम मोदी ने मन की बात में देशवासियों से स्टार्टअप वर्ल्ड की चर्चा करते हुए कहा कि आज बड़े गर्व की बात है कि देश में यूनिकॉर्न की संख्या सौ पार कर गई। उन्होंने कहा कि एक स्टार्ट अप योजना में 7500 करोड़ की लागत आती है, जिसके परिपेक्ष में कुल 25 लाख करोड़ तक स्टार्ट अप पहुंच गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्ट अप की दुनिया में भारत की नई पहचान बनी है। नए-नए आईडिया से स्टार्टअप शिखर पर जा रहे हैं। पीएम मोदी ने उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा के दौरान गंदगी ना करने की सलाह दी पीएम मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला, जिससे महिलाएं देश को मजबूत बना रही है।
पीएम मोदी ने 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस एवं 21 जून को होने वाले 8वे विश्व योग दिवस पर विशेष जोर दिया और अपने मन की बात में लोगों से अपील किया कि पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक लोग कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।
भगवान नीलकंठ इन दो राशियों का मनचाहा काम पूरा करेंगे, ये जातक के खर्चे होंगे बेशुमार
विश्व योग दिवस पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग दिवस को उत्साह के साथ मनाएं। योग को दैनिक जीवन में भी अपनाएं, साथ ही देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग योग करके लोगों को जागृत करें. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला समय भारत का होगा।
भाजपा महानगर की ओर से सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में महानगर के पदाधिकारियों ने मन की बात को सुना। जिसमें मुख्य रुप से नवीन कपूर, अशोक पटेल, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, महानगर प्रभारी नीरज जायसवाल, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉक्टर रचना अग्रवाल, किशन कनौजिया, मधुप सिंह, इंदु भूषण गुप्ता, मन्नू राय आदि मौजूद रहे।
वहीं बागेश्वरी मंडल की ओर से मिंट हाउस चौराहा नदेसर पर सिद्धनाथ शर्मा, पार्षद सुशील गुप्ता, ज्योतिषाचार्य रतन वशिष्ट जी महाराज आदि ने मन की बात सुनी। सारनाथ मंडल में सारंग चौराहा, कुंती विहार स्थित हिमालयन पब्लिक स्कूल में मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के साथ क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल व राकेश शर्मा, इंजीनियर अशोक यादव, एडवोकेट जेपी सिंह, पार्षद मदन मोहन दुबे, पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, प्रवीण शुक्ला आदि ने मन की बात सुनी।
Whatsapp यूजर्स रहें सावधान, भूल कर भी ना करें ये गलती वरना हैक हो जाएगा अकाउंट
कैंट मंडल की ओर से अभिषेक वर्मा गोपाल के नेतृत्व में शिवपुरवा और जगन्नाथ मंदिर, लल्लापुरा आदि में मन की बात सुनी गई। धूपचंडी मंडल में वार्ड सचिव प्रेम नारायण सिंह के आवास पर कमलेश सोनकर, वीरेंद्र गुप्ता आदि के साथ कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।
मध्यमेश्वर मंडल में संदीप चौरसिया, काशी विश्वनाथ में नलिन नयन मिश्र, दीनदयाल मंडल में गोपाल जी गुप्ता, रविदास में शत्रुघ्न पटेल, श्यामा प्रसाद में जितेंद्र यादव, राजर्षि में रतन मौर्य, महामना में जगन्नाथ ओझा तथा छावनी में राम मनोहर द्विवेदी के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।
वजन कम होने के बाद फिर से बढ़ने लगा है वजन? तो फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment