IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) आपके लिए एक खास सुविधा लेकर आया है. इसके जरिए आप आसानी से अपना ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं. IRCTC अपने ग्राहकों के लिए ई-वॉलेट की सुविधा लेकर आया है. आपको बता दें कि भारतीय नागरिक ही इस फैसिलिटी का लाभ ले सकते हैं. आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC, eWallet) सुविधा के कई लाभ हैं.
आईआरसीटीसी
ई-वॉलेट (IRCTC, eWallet) एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत ग्राहक टिकट बुक करने से पहले ही अपना पैसा इसमें जमा कर
सकता है. फिर टिकट बुक करते समय किराये का भुगतान करने के लिए आईआरसीटीसी पर
उपलब्ध विकल्पों के साथ ई-वॉलेट को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. खास बात
है कि इसकी मदद से यूजर को बैंक, मोबाइल ई-वॉलेट जैसे अन्य विकल्प पर डिपेंड नहीं रहना पड़ता है.
प्रमाणीकरण
ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रोसेस में
ईआरसीटीसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को उनके आधार या पैन कार्ड के जरिए
वेरिफिकेशन और सर्टिफाइड किया जाएगा.
सुरक्षित बुकिंग
इस ई-वॉलेट सुविधा के तहत की जाने
वाली हर एक बुकिंग के लिए ट्रांजेक्शन पासवर्ड या पिन नंबर प्रदान करके सुरक्षित
बुकिंग होती है.
इजी रिफंड
अगर आपका ट्रेन टिकट कैंसिल हो
जाता है तो इस स्थिति में आपको मिलने वाला रिफंड अगले दिन आपके ई-वॉलेट खाते में
जमा कर दिया जाता है.
ई-वॉलेट
में टॉप-अप
आईआरसीटीसी सभी यूजर्स को सलाह
देता है कि टिकट बुकिंग के हिसाब से ही वे इस ई-वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करें.
IRCTC
eWallet के फायदे
1.समस्या रहित व सुरक्षित लेनदेन.
2.पेमेंट अप्रूवल साइकिल खत्म होती
है.
3.कीमती बुकिंग समय की बचत होती है.
4.प्रति टिकट पेमेंट गेटवे शुल्क
बचता है.
5.ऑनलाइन अकाउंट मैनेज होता है.
6.ऑनलाइन टॉप अप भी होता है.
7.किसी विशिष्ट बैंक पर निर्भरता कम
होती है.
8.बुकिंग के समय बैंक का सर्वर डाउन
होने पर भी ई-वॉलेट खाते से टिकट बुक कर सकते हैं
ऐसे करें IRCTC ई-वॉलेट से
रजिस्ट्रेशन, टिकट बुकिंग
1.अपने मौजूदा IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड
के साथ आईआरसीटीसी में लॉग इन करें.
2.'Plan my travel' पेज पर IRCTC ई-वॉलेट के 'आईआरसीटीसी ई-वॉलेट
पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
3.पैन/आधार और अन्य डिटेल देकर सत्यापन
प्रक्रिया पूरी करें.
4.उपलब्ध भुगतान विकल्प से 50 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करें.
5.अपने IRCTC ई-वॉलेट खाते में
न्यूनतम 100 रुपये जमा करें.
6.ग्राहक खाते में अधिकतम 10,000 रुपये की रकम रख सकता है.
7.अब IRCTC ई-वॉलेट के माध्यम से
टिकट बुकिंग राशि पे करें, जो अन्य बैंकों के साथ भुगतान विकल्प के रूप में
प्रदर्शित होगा.
No comments:
Post a Comment