सपा की पूर्व राज्यमंत्री रिबू श्रीवास्तव ने चंदौली में घटी घटना को लेकर मीडिया के समक्ष राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते करते हुए कहा कि जिस तरह से योगी सरकार में पुलिस वालो का, प्रशासन का मन बढा हुआ है उसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण चंदौली में देखने को मिला है. आप इससे पहले भी आपने हाथरस की घटना देखा होगा जहाँ बिना माँ बाप के सुपुर्द किये हुए उस लड़की का बिना किसी हिन्दू रीति रिवाज से या बिना कोई धार्मिक प्रक्रिया किये हुए पेट्रोल डाल कर जला दिया गया. जहाँ लड़कियों के साथ आये दिन अन्याय किया जा रहा है “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” वाली सरकार में बेटियों की जितनी दुर्दशा हो रह है. शायद अग्रेजों के या मुसलमानों के ज़माने में भी नही रही होगी|
उन्होंने कहा कि आज चंदौली में अगर उनके पिता के ऊपर कोई मुकदमा
था तो उनके पिता के ऊपर था तो प्रशासन को तो मालूम था की उनके पिता घर पर नही है उनका
भाई घर भी घर में नही है केवल दोनों लडकिय घर में थी तो उस पर 40 पुलिस वालों को
घर के अन्दर जाने का क्या मकसद था उस पर बड़ी लड़की की शादी होने वाली थी उस पर उसको
इतना मारा गया कि वह मर गयी और छोटी बहन जो प्रत्यक्ष गवाही दे रही है.
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने हत्या की हुई है
उनके ऊपर जितनी भी कार्यवाही की जय वह कम है साथ ही साथ पूर्व राज्य मंत्री ने यह
भी आरोप लगाया कि पुलिस वाले पुलिस के ऊपर ही मुकदमा करेंगे उनके खिलाफ ही
कार्यवाही करेंगे किस तरह से किसको न्याय मिलेगा|
मनसे प्रमुख राज ठाकरे की धमकी के बीच मुंबई में 803 मस्जिदों को लाउडस्पीकर की इजाजत
एक सवाल के जबाब में पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि जब इस बार
चुनाव में प्रशासन ने यह स्वीकार किया था कि बिना विपक्षी दलों को सूचित किये हुए EVM ले जाया जा रहा था जो
की गलत है उस मामले में जैतपुरा के रोड पर जो लोग आकर धरना देते है उनके ऊपर भी
307 का मुकदमा लगाकर जेल भेजा जा रहा है उसमे आप जल्दी बाजी नही क्र रहे है और इस
मामले में जल्दी बाजी हो रही है|
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस अपने साथ काम करने
वाले पुलिस वालो के ऊपर लगे आरोपों में कार्यवाही नही करेगी बल्कि बचाने की कोशिश
करेगी|
सभी धर्मों में है दान का महत्त्व, ईद और अक्षय तृतीय का पर्व दे रहा है यही सन्देश- स्वामी ओमा
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment