मिशन
शक्ति ब्रम्हवादिनी (एस एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसायटी) द्वारा लोकगीत प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या मे महिलाओ ने भाग लिया। इस
अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डा. रचना अग्रवाल ने बताया कि पारम्परिक
भारतीय लोक संगीत के युवा पीढी मे प्रचार प्रसार की दृष्टि से यह
प्रतियोगिता भविष्य मे कराई जाएगी। आज लोकगीत के अंतर्गत सोहर, विवाह गीत व भजन की प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल मे जाने माने संगीत कलाकार श्रीमती सुमन अग्रहरी, श्रीमती आराधना मिश्रा श्री मासूम अली ने विजेताओ की
घोषणा की।
कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र
पी
जी कालेज के सचिव श्री शशांक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि धर्म जागरण न्यास के
संयोजक श्री विजय चौधरी व ऐसोचेम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल ने दीप
प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इन पांच टिप्स से करें अपने क्रश से प्यार का इजहार, यकीनन वो भी जाएगा दिल हार
गायन
मे प्रथम पुरस्कार श्रीमती निशारानी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती प्रज्ञा
शुक्ला तृतीय पुरस्कार श्रीमती नीरू
चौरसिया, सांत्वना
पुरस्कार सुश्री नैनश्री तिवारी, सुश्री निधि मिश्रा, श्रीमती कंचन पाठक, श्रीमती ऊषा अग्रवाल, श्रीमती मंजु मिश्रा को दिया गया। सभी
प्रतिभागिओ को सहभागिता के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
Whatsapp यूजर्स रहें सावधान, भूल कर भी ना करें ये गलती वरना हैक हो जाएगा अकाउंट
कार्यक्रम
का संयोजन श्रीमती कुसुम तिवारी व श्रीमती मंजु पाडेय, संचालन श्रीमती प्रियंका अग्रहरी व
सरिता बरनवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुषमा सिंह ने किया।
वजन कम होने के बाद फिर से बढ़ने लगा है वजन? तो फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स
कार्यक्रम मे श्रीमती निशिकांत बरनवाल, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती अन्नू पटेल, श्रीमती निम्मी पटेल व बडी संख्या मे महिलाओ की भागेदारी रही।
आखिर क्यों पहनाया जाता है शादी में दुल्हन को लाल रंग का जोड़ा? दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment