मूसाखांड प्रखंड, सिंचाई विभाग, वाराणसी में वित्तीय वर्ष 2022-2023 में लगभग 15 करोड़ रुपये में कथित भ्रष्टाचार की जाँच की मांग की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य को भेजी शिकायत में नूतन ठाकुर ने कहा कि मूसाखांड प्रखंड वाराणसी मंडल के सिंचाई विभाग के समस्त विभागीय भवनों, सड़क आदि के रखरखाव तथा मरम्मत हेतु उत्तरदायी है. उसे वित्तीय वर्ष 2022-2023 में इस कार्य के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये दिए गए. इसमें लगभग 2.80 करोड़ रुपये को छोड़ कर शेष समस्त धनराशि बिना किसी टेंडर तथा अनुबंध के पूरी तरह मनमाने तथा गैरकानूनी ढंग से प्रयोग किये जाने की शिकायत है.
लगभग 2.80 करोड़ रुपये, जो अनुबंध के
माध्यम से खर्च किये गए हैं, उसका प्रयोग सिंचाई कॉलोनी,
वरुणापुरम,
सिगरा
स्थिति सिंचाई कॉलोनी के 01 किलोमीटर के सड़क हेतु किया गया किन्तु इस सड़क को एक
बार में टेंडर दे कर बनवाये जाने के स्थान पर जानबूझ कर नियमों से खिलवाड़ करते हुए
100 मीटर के कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट कर अनुबंध किया जाना बताया जाता है. नूतन ने इसकी तत्काल जाँच कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है.
शिक्षक ने स्कूल की छात्राओं से किया दुष्कर्म, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment