Latest News

Thursday, May 19, 2022

भाजपा आठ अभियानों के साथ मनाएगी सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न

वाराणसी 19 मई। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल को 8 साल पूरे होने जा रहे हैं, इसका जश्न पार्टी 8 अभियानों के साथ मनाएगी। भाजपा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाएगी। 30 मई से 15 जून तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।




भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 30 मई को 8 साल पूरे होने पर भाजपा 8 अभियानो और कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच में जाएगी।

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे समेत अन्य मामलों को लेकर अदालत में सुनवाई आज

गुरुवार को गुलाब बाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित महानगर की बैठक में पदाधिकारियों को कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत करते हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन, गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव एवं 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस के कार्यक्रम मंडल स्तर पर मनाया जाएगा।

भाजपा सोशल मीडिया के सह प्रभारी रितिक मिश्रा की पिटाई करने वाले हुए पुलिसकर्मी हुए निलंबित

महानगर प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के 30 मई को 8 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इन वर्षों में जहां एक ओर देश हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, वहीं अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए, देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार पार्टी द्वारा 30 मई से 15 जून तक देशभर में बूथ स्तर तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसके साथ पार्टी के मंडल और उसके ऊपर के पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, 75 घंटे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसानों, युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के बीच जाकर केंद्र सरकार की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा करेंगे।

अब हर आदमी ले सकेगा 5 स्टार होटल के खाने का स्वाद, The Royal Barbeque के साथ

संतोष पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर पार्टी 8 अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम से 30 मई से 15 जून तक बूथों पर घर-घर जाकर दस्तक देगी। केंद्र सरकार की उपलब्धियों का पत्रक बांटेगी। 8 अभियानों में रिपोर्ट टू नेशन, 1 से 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान, 7 से 13 जून तक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विकास तीर्थ बाइक रैली, 1 से 13 जून के बीच गरीब कल्याण जनसभा और 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रमुख विकास प्रोजेक्ट पर कार्यक्रम होंगे, बूथ सशक्तिकरण अभियान 25 मई से 31 जुलाई व स्थानीय निकाय चुनाव आदि को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे।

BSEB 10th Compartmental Exam 2022: जारी हुई Answer Key, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड

विधानसभा चुनाव के पश्चात हुए प्रथम बैठक के प्रारंभ में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने उपस्थित अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्रम से सम्मान कर उनका स्वागत किया। विद्यासागर राय ने सभी आठों कार्यक्रमों के संयोजक एवं उनकी टीम की जानकारी दी।

11वां दुर्गावती देवी स्मृति कैरम टूर्नामेंट 20मई से

बैठक का संचालन महामंत्री नवीन कपूर तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अशोक पटेल ने किया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से महेश श्रीवास्तव, संतोष पटेल, अशोक तिवारी, विद्यासागर राय, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल व डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव, महापौर मृदुला जायसवाल, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, एडवोकेट अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉ अनुपम गुप्ता, नीरज जायसवाल, बृजेश चौरसिया, डॉ हरी केसरी, किशन कनौजिया, मधुप सिंह, दिलीप साहनी, डॉक्टर रचना अग्रवाल, शैलेंद्र मिश्रा सोनू सहित कुसुम पटेल, शोभनाथ मौर्य, प्रशांत सिंह पिंकू, जितेंद्र सोनकर, अब्दुल रहीम, आसिफ शेख, मनोज गौड़, रवि, इंदु भूषण गुप्ता आदि मौजूद रहे।


इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment