Latest News

Thursday, May 19, 2022

11वां दुर्गावती देवी स्मृति कैरम टूर्नामेंट 20मई से

वाराणसी, 19 मई, * वाराणसी कैरम एसोसिएशन*  और सिंह सर्वार्थ  सिध्द  ट्रस्ट * द्वारा आयोजित 11 वां दुर्गावती देवी स्मृति तीन दिवसीय   कैरम टूर्नामेंट 20 मई को पूर्वान्ह  दस बजे से सिंह  निकेतन  मलदहिया में शुरू होगा।



उक्त जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह  ने बताया कि महिला और पुरुष दोनों वर्गों के कुल 48  खिलाड़ी  प्रतियोगिता में प्रतिभाग  करेंगे। तीन दिनों तक आठ बोर्डों पर  लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल और चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा  होगें।

भाजपा सोशल मीडिया के सह प्रभारी रितिक मिश्रा की पिटाई करने वाले हुए पुलिसकर्मी हुए निलंबित

प्रतियोगिता के समापन दिवस यानी 22 मई  को अपरान्ह  तीन बजे इसी मंच से 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई  के एकल विजेता अब्दुल रहमान और टीम चैम्पियनशिप की उप विजेता उत्तर प्रदेश की 7  सदस्यीय  पुरुष टीम  सहित बनारस  की  सनसनी और इन्डिया नम्बर तीन खिलाड़ी मन्तसा इकबाल और एअरपोर्ट अथारिटी की स्कॉलरशिप प्राप्त खिलाड़ी अंजलि केशरी को सम्मानित  करने का भी  रंगा रंग कार्यक्रम होगा ।

अब हर आदमी ले सकेगा 5 स्टार होटल के खाने का स्वाद, The Royal Barbeque के साथ

बैजनाथ सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 मई  को प्रातः 10 बजे  आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन  के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन  के प्रधान संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह  करेंगे।

BSEB 10th Compartmental Exam 2022: जारी हुई Answer Key, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड


इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment