यूपी में आज से सरकार जनता के द्वार पहुंच रही है. दोनों उप मुख्यमंत्री आज अपनी टीम के साथ मैदान में जा रहे हैं. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार शुक्रवार से रविवार तक जनता के द्वार रहेगी. 18 मंडलों के लिए उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नेतृत्व में गठित मंत्री समूह मंडल मुख्यालयों और जिलों का दौरा कर सरकार की योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
ये सदस्य टीमों में शामिल हैं
भ्रमण के
लिए ज्यादातर मंत्री गुरुवार देर रात संबंधित जिलों में पहुंच गए. मंडलों के भ्रमण
के लिए दोनों उप मुख्यमंत्री की टीम में एक-एक राज्य मंत्री को शामिल किया गया है.
शेष 16 कैबिनेट
मंत्रियों की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समूह बनाए गए हैं. इनमें एक राज्यमंत्री
स्वतंत्र प्रभार और एक राज्यमंत्री नियुक्त शामिल है. समूह भ्रमण के दौरान जन
चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे. किसी एक
ब्लॉक और तहसील का भी औचक निरीक्षण करेंगे.
समझिए तेल का खेल, रिफाइनरी से पेट्रोल पंप तक आपकी जेब से कैसे हो रही वसूली
दलित और
मलिन बस्तियों में सहभोज कर स्थलीय निरीक्षण
ये टीमें
दलित और मलिन बस्ती में सहभोज कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी
गुणवत्ता परखेंगी. कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ महिला सुरक्षा, एससी-एसटी के प्रकरणों में
अभियोजन स्वीकृति की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं
के लाभार्थियों से संपर्क भी करेंगे.
UPTET 2021 के गलत प्रश्नों को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार और परीक्षा नियामक से दो सप्ताह में जवाब मांगा
15 मई तक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी
पुलिस
पेट्रोलिंग, बाल यौन
अपराधों, व्यापारियों
की समस्याओं, गैंगस्टर
पर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. डीएम की ओर से मंत्री समूह के सामने जिले की
स्थिति का प्रस्तुतीकरण भी होगा. मंत्री समूह मंडल के दौरे के दौरान बैठकों में
जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. पूर्व जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और विचार
परिवार के संगठनों से भी संपर्क कर फीडबैक लेंगे. मंत्री समूह 15 मई तक अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री
कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे.
BHU में इफ्तार के विरोध में कुलपति आवास के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा
होते रहेंगे औचक निरीक्षण: सुरेश खन्ना
इसको लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आज से इस अभियान
की शुरुआत हो रही है. वह खुद ही इसके लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की
ये टीमें जनता की समस्या सुनेंगी और इसपर रिपोर्ट तैयार करेंगी. यह सिलसिला अब
लगातार चलता रहेगा. अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और औचक निरीक्षण भी होते
रहेंगे.
शुभासपा प्रदेश प्रवक्ता ने हनुमान चालीसा और अजान को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment