वाराणसी 12 अप्रैल, को सेवापुरी निवासी वरिष्ठ नेता श्री ज्वाला मिश्र की पत्नी श्रीमती आशा देवी का आज अचानक निधन हो गया जिससे पार्टी परिवार अत्यन्त मर्माहत है।
वो अपने पीछे दो पुत्र पंकज मिश्र, शैलेश मिश्र दो पुत्री पोते समेत भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनकी अन्योष्टि आज दिन में मणिकर्णिका घाट पर गांव परिवार के बीच हुई। उनके जेष्ठ पुत्र एडवोकेट पंकज मिश्र ने मुखाग्नि दिया।
उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में टी0एम0सी0 के प्रदेश संयोजक पंडित राजेश पति त्रिपाठी सहित पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी सहित विजयशंकर पान्डेय, राधेश्याम सिंह, बैजनाथ सिंह, डाक्टर प्रेमशंकर पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज चौबे, राजेन्द्र सिंह, कमलाकान्त पान्डेय, महेन्द्र चौहान, संजय तिवारी, अशोककुमार पान्डेय, निशांत ओझा, कौशल दूबे, एखलाक अहमद राकेश पाठक, अवधेश जायसवाल, मोहम्मद अरशद, युवराज पान्डेय, गौरव पान्डेय, समीर अहमद आदि लोगों ने श्रध्दान्जलि अर्पित किया है ।
No comments:
Post a Comment