Latest News

Sunday, April 17, 2022

सेण्ट के.सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में हुआ अन्तर्विद्यालयीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह

वाराणसी: सेण्ट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, नेवादा, जाल्हूपुर, वाराणसी की ओर से विगत दिनों आयोजित अन्तविद्यालयीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 17 अप्रैल रविवार को विद्यालय प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें तीन वर्गों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने क्रमश: कम्प्यूटर, स्मार्ट फोन व साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही 10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। 




ये खबर ओला और ऊबर कैब में सफर करने वाले जरुर पढ़े

पुरस्कृत होने वाले छात्र छात्राओं में शिवांगी कक्षा नौ को प्रथम (एस.बी. एस.एस.) इण्टर कालेज सूरज कुण्ड वाराणसी, सौम्या त्रिपाठी कक्षा दस को द्वितीय (एसटी.के .सी .मेमोरियल इंग्लिश स्कूल वाराणसी), शमिल पाण्डेय कक्षा दसवीं को तृतीय (सनबीम स्कूल वरूणा), अखिलेश यादव कक्षा बारहवीं को चतुर्थ (महाबोधि इन्टर कालेज), मनीष यादव कक्षा दसवीं को पंचम (एसटी. के. सी.मेमोरियल इंग्लिश स्कूल), विशाल यादव कक्षा दसवीं को छठवां (विमल यादव इण्टर कालेज), भावना प्रजापति कक्षा नौ को सातवाँ (चिल्ड्रेन एकेडमी), भरत राय कक्षा ग्याहर को आठवां (आर.एस. कान्वेनट स्कूल ), प्रगति सिंह कक्षा नौ को नौवां (एसटी. के.सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल), शिवम यादव कक्षा नौ को दशवीं (एस.के .वी.इण्टर कालेज ) शामिल रहे। 

स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी का हुआ विस्तारीकरण, किशोर सेठ बने पुनः अध्यक्ष

इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रविशंकर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि रोटरी के सहमण्डलाध्यक्ष अनूप नागर द्वारा संस्थापक स्व. कैलाशचन्द्र शर्मा व स्व. गायत्री शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर की जांच में खुली पोल, घपले की रकम 200 करोड़ के पार 

समारोह के प्रारम्भ में समृद्धि तिवारी ने गणेश चन्दना पर आकर्षक भाव नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबन्धक रविनन्दन तिवारी ने धन्यवाद विद्यालय की निदेशिका तृप्ति तिवारी ने तथा कार्यक्रम का संचालन दीपमाला ने किया।

देश में एक बार फिर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने दिया इशारा


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment