Latest News

Saturday, April 2, 2022

शुभम पर संगठन ने जताया विश्वास, तीसरी बार पुनः प्रदेश सह मंत्री की दी जिम्मेदारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् काशी प्रांत के 61वें एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी, जिसमें चुनाव अधिकारी डा० • राजेन्द्र तिवारी ने डा० सुचिता त्रिपाठी को काशी प्रांत की प्रांत अध्यक्षा व अतेन्द्र सिंह को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, काशी प्रांत की टीम में काशी महानगर का अच्छा खासा दबदबा दिखा। अधिवेशन में निम्नलिखित पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया.


डा० सुचिता त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्षा, शुभम कुमार सेठ प्रदेश सह मंत्री, सुधांशु यादव प्रदेश सह मंत्री, जान्ही कसेरा प्रांत सह छात्रा प्रमुख, शिवम शाह प्रांत छात्रशक्ति संयोजक, पायल राय प्रांतीय एस. एफ. डी. संयोजक, श्वेता खरवार प्रांत जनजातीय सह-संयोजक, रोहित मिश्र प्रांत कार्यसमिति सदस्य, गौरव राय प्रांत कार्यसमिति सदस्य, रामेश्वर सिंह प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, विपुल सेठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य।




शुभम कुमार सेठ ने तीसरी बार प्रदेश सह मंत्री जैसे दायित्व पर निर्वाचित होने पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी, अभाविप पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री घनश्याम शाही जी, अभाविप के अखिल भारतीय एस. एफ. एस. कार्यप्रमुख श्री कमलनयन जी व निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डा० सुचिता त्रिपाठी जी, अभाविप काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा जी व काशी प्रांत के सभी जिलों के प्राध्यापकगण व कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।


ट्रक में आग लगने से 10 गायों की दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राईवर और खलासी फरार


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment