Latest News

Tuesday, April 5, 2022

श्री आर्य महिला हितकारिणी महा परिषद में किया गया प्रबुद्ध जनों का सम्मान

वाराणसी: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री एम . एन . वैकंटाचलैया ने लड़कियों के स्वतंत्र चिंतन शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि उनकी उन्नमुक्त सोच ही अविष्कारों की जननी है । हमारा देश महापुरूषों की भूमि है , उनकी शौर्य गाथा से आज के बच्चों को परचित कराया जाना जरूरी है । यह बातें उन्होंने सोमवार को श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद वाराणसी की ओर से आर्य महिला पी.जी. कालेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं । उन्होंने बच्चों में सौदर्य परख दृष्टि विकसित करने पर भी जोर दिया । 




इसी क्रम में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री टी . एस . ठाकुर ने काशी को सम्पूर्ण राष्ट्र की धरोहर बताते हुए इसे सांस्कृतिक , आध्यात्मिक एवं शैक्षिक केन्द्र कहा । उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि लड़कियां कानून की दुनिया में वे अग्रणी है , इसी लिए सशक्त जज के रूप में लड़कियां अच्छी भूमिका निभा सकती हैं , पिछले कुछ वर्षों में जज के रूप में जो नियुक्तियां हुई है उनमें लड़कियों की संख्या अधिक है । 

बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर ये बातें कह गए नेपाल के पीएम देउवा

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिशन के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप राय ने लड़कियों को बेहतर शिक्षा देने पर बल देते हुए कहा कि आज के समय में लड़कियों को साक्षर किया जाना जरूरी है , वे साक्षर होंगी तभी समाज , राष्ट्र के साथ घर भी मजबूत होगा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने फिर दिया झटका, चेक करें अपने शहर का रेट

इसके पूर्व प्रबुद्धजनों के सम्मान समारोह में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री एम . एन . वैकटाचलैया , भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री टी . एस . ठाकुर , सुप्रीप कोर्ट बार एसोसिशन के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप राय , श्रीमती जयश्री राय एडिटर इन चीफ एपीएन न्यूज नेटवर्क का सम्मान आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के डॉ . शशिकांत दीक्षित व प्रो . शभ्मू उपाध्याय ने किया । इस मौके पर डॉ . के . पी अग्रवाल , श्री अमूल्य शर्मा , श्री अशोक शर्मा , प्रो. रचना दूबे प्राचार्या आर्य महिला पीजी कालेज , श्री राहुल सिंह डायरेक्टर संत अतुलानंद स्कूल , | श्री अमिताभ भट्टाचार्य वरिष्ठ पत्रकार , श्रीमती पूजा दीक्षित , श्री प्रदीप अग्रवाल , श्री राजेश राय , श्री अखिलेन्द्र त्रिपाठी , श्री अम्बरीश अग्रवाल इस मौके पर मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ . अनीता सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन पद्मभूषण राजेश्वर आचार्य द्वारा किया गया।


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment