यूपी बोर्ड (UP Board) के 12वीं के इंग्लिश पेपर लीक (English Paper Leak) मामले में मास्टरमाइंड का नाम सामने आया है. इस मामले का मास्टरमाइंड आनंद नारायण चौहान उर्फ मुलायम चौहान है. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनंद नारायण चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही बलिया पुलिस (Ballia Police) ने मुख्य आरोपी के साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है मुख्य आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, पेपर लीक (Paper Leak) की पटकथा आनंद चौहान ने रची थी. वह कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालक है. उसने महाराजी देवी इंटर कालेज (Maharaji Devi Inter College) के साथ मिलकर यहा साजिश रची थी. पेपर लीक मामले में अभी तक 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.
24 जिलों में परीक्षा कर दी गई थी रद्द
बता दें कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में कक्षा 12 की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी.
कुल 34 लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि आठ और लोगों के पकड़े जाने के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके लोगों की संख्या 34 हो गई है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक शिवनारायण वैश्य ने बताया कि नगरा पुलिस की एक टीम ने मुलायम चौहान को गिरफ्तार किया है, जिसे अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. सात अन्य संदिग्ध भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए DIOS
वैश्य के मुताबिक, मामले की जांच कर रही पुलिस टीमों ने पहले बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ब्रजेश कुमार मिश्रा और तीन पत्रकारों सहित कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि DIOS और गिरफ्तार पत्रकारों में से एक अजीत ओझा को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बाकी 24 आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बलिया सिटी कोतवाली, नगरा और सिकंदरपुर थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है.
No comments:
Post a Comment