Latest News

Sunday, April 17, 2022

ये खबर ओला और ऊबर कैब में सफर करने वाले जरुर पढ़े

यूपी की राजधानी लखनऊ में ओला, उबर और निजी कैब के ड्राइवर सोमवार यानी 18 अप्रैल से हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही 19 अप्रैल को ईको गार्डेन पर धरना भी देंगे. ऐसे में शहर में ओला और ऊबर कैब का इस्तेमाल करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि सीएनजी और पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद कैब ड्राइवर टैक्सी के किराए को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. 




कैब ड्राइवर करेंगे हड़ताल
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में ओला और ऊबर के कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल करने वाले हैं. जिसे लेकर उन्होंने अपने मांग पत्र को आरटीओ कार्यलय में सौंप दिया है. 

दिल्ली में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल, तोड़फोड़ के बाद आगजनी, पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल

कैब सेवा साल 2014 में शुरू हुई थी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, लखनऊ में साल 2014 में कैब सेवा की शुरुआत हुई थी. उस वक्त  सीएनजी 45 रूपये प्रति किलो की थी. तब परिवहन विभाग ने 20 रुपये प्रति किलोमीटर टैक्सी किराया तय किया था, लेकिन अब यह दाम बढ़कर 80.80 रुपये हो गई है. 

देश में एक बार फिर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने दिया इशारा

कैब ड्राइवर किराया बढ़ाने की कर रहे हैं मांग
आपको बता दें, कैब ड्राइवर लगातार 20 रुपये की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर किराया देने की मांग कर रहे हैं. कैब चालकों का कहना है कि सीएनजी की बढ़ी कीमत को वापस किया जाए, साथ ही हर सवारी पर कंपनी जो 25% कमीशन ले रही है उसे कम किया जाए.

सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर की जांच में खुली पोल, घपले की रकम 200 करोड़ के पार 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment