Latest News

Monday, April 11, 2022

कन्नौजिया समाज ने अपने लोकप्रिय नेता नीलकंठ तिवारी का किया सम्मान समारोह

वाराणसी: रविवार दिनांक 10 अप्रैल सायंकाल 6:00 बजे जिला धोबी घाट बचाओ समिति वाराणासी के मछोदरी स्थित धोबी घाट पर शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक व पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय नीलकंठ तिवारी जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।




उक्त अवसर पर शहर दक्षिणी के कनौजिया समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर अपने  समाज की ओर से माननीय क्षेत्रीय विधायक जी का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया.


क्यों होता है ट्रेन के डिब्बों का लाल, नीला और हरा रंग? हर कलर का है अलग मतलब


स्वागत अभिनंदन से अभिभूत पूर्व राज्यमंत्री उ. प्र. सरकार व शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी जी ने विगत विधानसभा चुनाव में कनौजिया समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने हेतु पूरे समाज का दिल से आभार व्यक्त किया व समाज की मूलभूत समस्याओं से रुबरु होते हुए उसके शीघ्र से शीघ्र निराकरण व समाधान हेतु समाज को भरोसा दिलाया।


पहली बार बड़े भाई के लिए शिवपाल यादव कही ऐसी बात, मुलायम से भी टूटा दिल


कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री रजनीश कनौजिया ने व धन्यवाद ज्ञापन समिति के सलाहकार श्री राजकुमार कनौजिया"राजू जी ने किया. उक्त अवसर समाज के जिलाध्यक्ष नंदू कनौजिया, महामंत्री रजनीश कनौजिया, समिति के सलाहकार राजू कनौजिया,रमेश कनौजिया, समिति के महानगर अध्यक्ष राजेश कनोजिया, सुखलाल कनोजिया, रविंद्र कनौजिया दिलीप कनौजिया, राकेश कनौजिया,गुलशन कनौजिया, दीपक कनौजिया, मोहन,सुधीर सहित कनौजिया समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।


बूचा नरसंघार पर UNHRC से बाहर हुआ रूस, भारत सहित 58 देशों ने बनाई दूरी


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment