श्री काशी अग्रवाल समाज सफेद पर्ची परिवार द्वारा अदभुत फूलों की होली, संगीत संध्या का शानदार आयोजन शुभम लॉन में हुआ.
सभी का स्वागत रुद्रा समूह के CMD श्री अनूप अग्रवाल ने किया । प्रत्याशी जन, अनिल कुमार जैन (सभापति), अरुण कुमार अग्रवाल 'रुद्रा' (उपसभापति), आर. शी.जैन (उपसभापति), अशोक अग्रवाल "नाटी इमली" (उपसभापति), बल्लभ दास अग्रवाल 'चंपालाल' (उपसभापति), श्रीनाथ दास 'वृंदावन वाले' (उपसभापति), संतोष कुमार 'कर्णघंटा' (प्रधानमंत्री), दीपक अग्रवाल (डिग्री कालेज) सहित अनेको सदस्यों ने श्री अग्रसेन महाराज का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
कन्नौजिया समाज ने अपने लोकप्रिय नेता नीलकंठ तिवारी का किया सम्मान समारोह
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई भगवान श्री कृष्णा की अनेकों झांकी एवं मनोहारी नृत्य रही, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
क्यों होता है ट्रेन के डिब्बों का लाल, नीला और हरा रंग? हर कलर का है अलग मतलब
उक्त कार्यक्रम में समाज के अनेकों विशिष्ट गण व अग्रवाल समाज के सफेद पर्ची परिवार जन सहित नगर के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कुशल व शानदार संचालन संजीव अग्रवाल व डॉ रितु गर्ग ने किया. 55 प्रत्याशियों का परिचय सदन से कराया गया।
पहली बार बड़े भाई के लिए शिवपाल यादव कही ऐसी बात, मुलायम से भी टूटा दिल
धन्यवाद ज्ञापन श्रेयांश जैन (अरिहंत काम्प्लेक्स) ने किया। श्री आर के चौधरी, श्री प्रमोद बजाज, श्री दीपक जैन, श्री उमा शंकर अग्रवाल, श्री कुमार अग्रवाल, श्री उमा शंकर पोद्दार सहित विशिष्ट जनो की गरिमामयी उपस्थिति रही. 2800 से ज्यादा लोगो ने अपने सक्रिय प्रतिभागन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया
बूचा नरसंघार पर UNHRC से बाहर हुआ रूस, भारत सहित 58 देशों ने बनाई दूरी
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment