Latest News

Saturday, April 16, 2022

सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले प्रॉपर्टी डीलर की जांच में खुली पोल, घपले की रकम 200 करोड़ के पार

लखनऊ आवास विकास में सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले आरोपी प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला पर यूपी पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला द्वारा आवास विकास को 5 करोड़ की लगाई गई चपत से शुरू हुई जांच अब 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला की तीन बेटियों और भाई की पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है.




बता दें, जनवरी 2022 में आवास उप आयुक्त डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया कि प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला व उसके परिवारीजनों ने आवास विकास से संपत्ति के आवंटन को निरस्त कराने में 5 करोड रुपए की हेराफेरी की है. विवेचक एसएसआई प्रमोद कुमार सिंह ने जब जांच प्रारंभ की तो मामला बढ़ता ही गया और 5 करोड़ रुपये जल्द ही 200 करोड़ से आगे पहुंच गए. 

क्या है पूरा मामला?
प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला द्वारा आवास विकास से आवासीय एवं कमर्शियल भूखंड अपने परिवारीजनों को आवंटित करवा कर एवं उसके एवज में बैंक में जमा होने वाली धनराशि को फर्जी बैंक रसीद के माध्यम से अपनी पत्रावली को आवंटन कराने के बाद कुछ समय बाद उस पैसे को वापस ले लेने संबंधी है. यानी जो पैसा प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला ने कभी जमा ही नहीं किया उसको आवास विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से वापस ले लेने संबंधी है. 

बंदर बांट में खुला खेल
इस तरह प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला अब तक इस तरह से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा ले चुका है. बंदर बांट के विवाद में उपरोक्त खेल खुल गया और जो विवाद 5 करोड़ से शुरू हुआ, अब 200 करोड़ से ज्यादा तक पहुंच चुका है. प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला अब तक आवास विकास को 200 करोड़ से अधिक का चूना लगा चुका है प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला एवं उसका भाई सुरेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment