वाराणसी: 2 अप्रैल हिजरी कैलेंडर के अनुसार 29 शाबान को जैसी उम्मीद थी उसके अनुसार ही माह ए रमज़ान का चांद दिखा। कल से माह ए रमज़ान शुरू होगा। चांद दिखते ही सभी में एक उत्साह दिखा और मस्जिदों में रौनक छा गईं और लोगों ने तरावीह की नमाज़ अदा की।
शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया की वाराणसी में शिया हजरत की 32 मस्जिदों में महीने भर बा जमात नमाज होगी। इन सभी मस्जिदों में पूरे महीने दौरे की नमाज भी होगी. जिसमें रोज किसी एक मस्जिद में शहर के सभी क्षेत्रों से नमाजी नमाज और इफतार करने पहुंचेंगे.
दहेज हत्या में आरोपी सास को मिली सशर्त जमानत
यहां पर नमाज में इमामत या तो इमामे जुमा या उनके प्रतिनिधि करेंगे। उसी दौरे की नमाज़ की कड़ी में चार रमजान को भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब के घर पर नमाज और असर होगा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध की गयी ध्वस्तिकरण की कार्यवाही
रमज़ान के महीने में विश्व के 1.8 अरब मुसलमान बड़ी धूम से इबादत करते हैं । इस वर्ष की विशेष बात है कि रमज़ान नवरात्रि के साथ ही पड़ रहा है, और ईसाई समुदाय भी लेन्ट का दौर में व्रत रखें हुए हैं।
शहर दक्षिणी का कार्यकर्ता समागम संपन्न, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment