Latest News

Friday, April 8, 2022

CJI की टिप्पणी जजों को बदनाम कर रही सरकारें, यह दुर्भाग्यपूर्ण है

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने शुक्रवार को सरकारों द्वारा न्यायपालिका को बदनाम करने प्रवृत्ति की निंदा की। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि जजों पर आरोप लगाने का प्रयास पहले केवल निजी पार्टियों द्वारा किया जाता था, लेकिन हाल ही में सरकार भी इसमें शामिल हो गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।




मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि यह एक नया चलन है जहां सरकार जजों को बदनाम कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसे अदालत में भी देख रहे हैं। पहले केवल निजी पक्ष ने इसका सहारा लिया था, लेकिन यह हम हर रोज देख रहे हैं। 

UPTET का रिजल्ट घोषित, अपना रिजल्ट ऐसे करें चेक

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एक पूर्व प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर को निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट ने आदेश में कहा था कि एफआईआर संभाव्यता के आधार पर दायर की गई है, जिसके आधार पर किसी को अभियोजित नहीं किया जा सकता। 

बूचा नरसंघार पर UNHRC से बाहर हुआ रूस, भारत सहित 58 देशों ने बनाई दूरी

हाईकोर्ट के एफआईआर निरस्त करने के आदेश के खिलाफ कोर्ट आए भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने कहा कि उन्होंने जजों को बदनाम नहीं किया है। यदि ऐसी प्रवृत्ति है तो उसे खारिज करना चाहिए। अंतत: कोर्ट ने मामले को 18 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया।


वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की गयी कार्यवाही

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment