देश में कोरोना का खतरा बढ़ने के संकेत हैं। पिछले पांच दिन में ही संक्रमण दर 0.21 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि, रोजाना नए मामलों की बात करें तो रविवार के 1154 के मुकाबले सोमवार को 861 केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के
बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,691
हो गई है। सक्रिय मरीज घटकर 11,058 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे
में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 की कमी
दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत
है। देश में अभी तक कुल 4,25,03,383
लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत
है।
काशी में अदभुत फूलों की होली व संगीत संध्या का भव्य आयोजन
संक्रमण दर में बढ़ोतरी
तारीख संक्रमण दर नए मामले
07 अप्रैल
0.21 1033
08 अप्रैल
0.24 1109
09 अप्रैल
0.25 1150
10 अप्रैल
0.25 1154
11 अप्रैल
0.32
861
स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय’
कन्नौजिया समाज ने अपने लोकप्रिय नेता नीलकंठ तिवारी का किया सम्मान समारोह
पहले दिन 9,500 से अधिक एहतियाती खुराक
देश में 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को रविवार को पहले दिन
कोविड-19
टीके की कुल 9,674 एहतियाती
खुराक दी गईं।
क्यों होता है ट्रेन के डिब्बों का लाल, नीला और हरा रंग? हर कलर का है अलग मतलब
इसी
के साथ देशभर में दी गई खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 185.74 करोड़ हो गई। जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए नौ महीने
पूरे हो गए हैं,
वे एहतियाती खुराक ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय
ने सोमवार को बताया कि 12
से 14 वर्ष की
आयु वर्ग के 2.22
करोड़ (2,22,67,519) बच्चों
को कोविड-19
टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
पहली बार बड़े भाई के लिए शिवपाल यादव कही ऐसी बात, मुलायम से भी टूटा दिल
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment