Latest News

Saturday, April 16, 2022

दिल्ली में कोरोना का बढ़ता खौफ, 461 नए केस; 5.33 प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी रेट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेजी से उछाल देखने को मिला है। शनिवार को भी नए मामलों में बढ़ोतर दर्ज हुई है। देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 461 नए केस मिले। इसके अलावा संक्रमण की वजह से दो मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 269 मरीज रिकवर हुए हैं। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अब 5 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। 




दिल्ली सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 5.33 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 8646 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 461 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या अब 1262 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ शनिवार तक दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 652 पहुंच गई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को दिल्ली में 26 प्रतिशत ज्यादा केस सामने आए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 366 नए मामले सामने आए थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 3.95 प्रतिशत थी।

कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासनों ने निगरानी बढ़ा दी है और वे इस बीमारी से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए अलर्ट हो गई है। कुछ जिलों ने अगले सप्ताह से जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनायी है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment