दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. इन आदेशों में कहा गया है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल परिसर से बाहर न जाएं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह भी अपने इलाके के धर्मगुरुओं और प्रभावी लोगों के बीच जाएं और आदेशों के विषय में उन्हें जागरूक कर इनका पालन कराएं. साथ ही आगामी त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बरतें.
मुख्यमंत्री
योगी के आदेशों के बाद गाजियाबाद प्रशासन भी एक्टिव मोड में आया है. गाजियाबाद के
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन चौकी में इलाके के सभी धर्म गुरुओं और
प्रबुद्ध लोगों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा एक मीटिंग की गई है, जिसमें धार्मिक स्थलों पर लगे
लाउडस्पीकर की परमिशन और उनकी आवाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
श्रमिकों को योगी सरकार बिना सिक्योरिटी देगी एक लाख तक ऋण, किसे-कैसे मिलेगा जानिए प्लान
क्या
बोले SDM चन्द्रेश कुमार?
इस पूरे
मामले में SDM चन्द्रेश कुमार ने बताया कि सीएम के
निर्देश पर इस मीटिंग का आयोजन किया गया है और धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर
और यहां सड़क पर जुटने वाली भीड़ को लेकर निर्देश की जानकारी दी गई हैं और तेज आवाज
लाउडस्पीकर से लोगों को होने वाली परेशानी से इलाके के लोगों को बचाने के लिए
आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, फटाफट चेक करें लखनऊ-नोएडा-वाराणसी के लेटेस्ट रेट
उनका कहना
है कि यह शासनादेश है और इसका पालन पुलिस और प्रशासन अब सुनिश्चित कराएंगे.
लाउडस्पीकर की आवाज कम रखनी होगी और परमिशन लेनी होगी. वहीं, धार्मिक स्थलों के बाहर सार्वजनिक जगहों
को बाधित नहीं करना है. सीएम के निर्देशों को यहां लोगों को अवगत कराया गया है.
स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति समर कैरम लीग टूर्नामेंट आगामी 6 से 8 मई तक
आपको बता
दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी बवाल के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सख्त हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के संग मीटिंग कर लाउड स्पीकर और
शोभा यात्रा पर आदेश जारी किया है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के
लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment