Latest News

Tuesday, April 19, 2022

भ्रष्टाचारियों पर सीएम की सख्त कार्रवाई, दो आरोपी अफसरों को किया सस्पेंड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिव ओम और वसूली करने के मामले में बस्ती के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को निलंबित कर दिया है। सीएम कार्यालय के ट्वीटर हैंडल पर मंगलवार को यह जानकारी दी गई।




गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने आवास विभाग को अवर अभियंता के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। उन पर आरोप है कि साहिबाबाद में बिना मानचित्र के बहुमंजिला इमारत बनने में इन्होंने अनदेखी की। इनके ऊपर अवैध निर्माण में मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। आवास विभाग ने सीएम को पूरी रिपोर्ट भेजी थी। इसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर भाजपा ने की स्वागत की तैयारी

इसी तरह असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्यकर सचल दल इकाई बस्ती आशुतोष मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर (ई) गोरखपुर को सौंपी गई है। असिस्टेंट कमिश्नर पर टैक्स चोरी रोकने में लापरवाही का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्रा के रिश्तेदार मुम्बई कैडर के आईपीएस हैं। वह मुंबई पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात था। वह वसूली के मामले में पिछले कई महीने से फरार चल रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ लाउडस्पीकर को लेकर सख्त हुए, दिए ये आदेश

मुम्बई पुलिस को उनकी तलाश है। वसूली मामले में मुम्बई पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसकी छानबीन में फरार आईपीएस और बस्ती में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्रा का नाम शामिल था। हमारे गोरखपुर कार्यालय के अनुसार मुंबई पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है।

श्रमिकों को योगी सरकार बिना सिक्योरिटी देगी एक लाख तक ऋण, किसे-कैसे मिलेगा जानिए प्लान

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment