Latest News

Monday, April 18, 2022

बुनकर उद्योग मण्डल ने किया रोज़ा अफ्तार के नमाज़ के बाद मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआ

वाराणसी: बुनकरों की प्रतिनिधि संस्था बुनकर उद्योग मण्डल ने  सोमवार 18 अप्रैल को सिटी गार्डन अंधरापुल में रोज़ा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अफ्तार के बाद मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी की इमामत में मगरिब की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की और अमन व अमान के लिए दुआ मांगी गई।




मालूम हो कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने रोज़ेदार को अफ्तार कराने का बहुत सवाब बयान फरमाया है, जिसकी वजह से लोग अफ्तार पार्टियों का आयोजन करके पुण्य कमाते हैं।

राजपूत शशिप्रताप सिंह पुनः बने सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता

बुनकर उद्योग मण्डल के आज के अफ्तार कार्यक्रम में मुफ़्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समाज कार्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर संजय, कांग्रेस नेता सलमान बशर, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप ठुबरीकर, आई आई एच टी के निदेशक पी सेन्नारसु, बुनकर तंजीमों के सरदार साहेबान और उनके प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। 

आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधान सभा में शानदार जीत पर वाराणसी के टी. एम.सी. कार्यकर्ता प्रसन्न

मेहमानों का स्वागत बुनकर उद्योग मण्डल के संरक्षक हाजी मुख्तार अंसारी और हाजी इश्तेयाक ने किया। शकील पंजाबी, ज़ुबैर आदिल, अकील अहमद, सलमान शाहिद, तनवीर अहमद, करीमुल्लाह, सुहैल, बेलाल, शमीम आदि का समुचित व्यवस्था में विशेष योगदान रहा।

सेण्ट के.सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में हुआ अन्तर्विद्यालयीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment