Latest News

Saturday, April 30, 2022

एसडीएम राजातालाब के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता धरने पर,24 घटे बीते

वाराणसी: राजातालाब उपजिलाधिकारी वाराणसी उदयभान सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को महिला अधिवक्ता डीएम पोर्टेको पर धरने पर बैठ गई। महिला अधिवक्ता सुबह 12:30 से ही रात्रि तक बैठी रही। शाम 4:45 पर एसीएम चतुर्थ अंशिका दीक्षीत आई और प्रकरण की जानकारी और पत्रक लेकर एक घंटे में उच्चाधिकारी को अवगत कर बताने का अस्वासन दिया,पर रात्रि 8:30 तक कोई अधिकारी सूद तक नही ली। वही महिला अधिवक्ता को पता चलने पर की सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आए है तो दो महिला उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंची जहां पर काला कोट देखकर रोक दिया गया और अन्य पोशाक धारी को जाने आने में कोई रोक टोक नही किया गया।




इस दौरान वर्दी की रोब दिखाने में कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र बत्तमीजी करने में पीछे नही रहे,जहाँ पर उनके उच्च, बराबर रैंक और सिपाही भी थे जो अपने सरल स्वभाव में थे। बता दे कि विनोद कुमार मिश्र अपने बड़बोलेपन के लिए काफी चर्चित रहे है,अभी हाल में ही एक वॉयरल खबर चली थी जिसमे बोर्ड परीक्षा देने जा रहे स्कूली बच्चो को इनके द्वारा गाली देकर भगाया गया था। सूत्रों से कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र पूर्व में पुलिस लाइन भी हाजिर हो चुके है उक्त दौरान इनकी नियुक्ति रामनगर थाने पर थी।

बलिया खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और कोटेदार को वाराणसी ई०ओ०डब्लू० ने किया गिरफ्तार

बता दे कि उपमुख्यमंत्री से न मिल पाने पर महिला अधिवक्ता पुनः अपने धरना स्थल पर बैठ गईं। देर रात धरने पर बैठी अधिवक्ता प्रिय लक्ष्मी की हालत खराब होने लगी। सीएमओ से टेलीफोनिक सम्पर्क करने पर दीनदयाल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा धरना स्थल पर जाँच भी गई। सुबह तक कोई अधिकारी धरने पर नही आया। दूसरे दिन शनिवार को समाचार लिखे जाने तक महिला अधिवक्ता धरने स्थल पर बैठी रही। पीड़ित महिला अधिवक्ता को धरने पर बैठा देख अन्य अधिवक्तागण भी बैठ गए।

Breaking News: वाराणसी के चौक में मिली युवक की लाश से इलाके में फैली सनसनी


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment