Latest News

Sunday, April 17, 2022

आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधान सभा में शानदार जीत पर वाराणसी के टी. एम.सी. कार्यकर्ता प्रसन्न

वाराणसी: बंगाल में हुये आसनसोल लोकसभा और बालीगंज  विधान  सभा उपचुनाव  में टी. एम.सी. पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न  सिन्हा और बाबुल सुप्रियो की शानदार जीत पर टी. एम.सी. कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता प्रकट  करते हुये इस जीत को पार्टी की नितियों एवं कार्यक्रमों और ममता बनर्जी जैसे सुदृढ़ नेतृत्व की जीत बताया।




वाराणसी के ईंगलिसियालाईन स्थित टी. एम.सी. पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में सम्पन्न बैठक में आगे कहा गया कि केन्द्र की भाजपा सरकार और उसके एजेन्ट की तरह काम कर रहे राज्यपाल के द्वारा किये जा रहे लगातार हमलों और मिथ्या आरोपों से ममता सरकार को घेरने की कोशीश के बावजूद जन नेत्री ममता जी की लोकप्रियता और उनकी जनोपयोगी नितियों के चलते ऐसी भारी जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को और बढ़ायेगी।

सेण्ट के.सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में हुआ अन्तर्विद्यालयीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह

बैठक में टी. एम.सी. के प्रदेश  संयोजक  पंडित राजेश पति त्रिपाठी सहित विजयशंकर पान्डेय, राधेश्याम सिंह, बैजनाथ सिंह, डाक्टर प्रेमशंकर पान्डेय, राधेलाल  एडवोकेट, प्रभूनाथ पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज चौबे,  आनन्द  मिश्रा, हरेन्द्र  शुक्ला, राजेन्द्र सिंह, कमलाकान्त पान्डेय, महेन्द्र चौहान, संजय तिवारी, उदय सिंह, अशोक कुमार पान्डेय, निशांत  ओझा,  कौशल दूबे, राकेश पाठक, अवधेश जायसवाल, मोहम्मद अरशद, युवराज पान्डेय, गौरव पान्डेय, समीर अहमद, पिन्टू शेख आदि उपस्थित रहे।

देश में एक बार फिर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने दिया इशारा


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment