Latest News

Friday, April 1, 2022

अंतर्राष्ट्रीय स्तर कप जीतना मेरा अगला उद्देश्य; सुमेधा पाठक

वाराणसी नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद अब मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है! मुझे इस मुकाम तक पहुँचने में मेरे कोच, गुरूजन, पिता और शुभचिंतक है, जो मेरा हमेशा हौसला बढ़ाते हैं! ये बातें चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुँचने पर स्वागत के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में काशी की बेटी ने कही! बताते चले कि दिव्यांग महिला शूटर सुमेधा ने नयी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित द्वितीय नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया, सुमेधा ने यह पुरस्कार दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हासिल किया है. 




दोनों पैरों से दिव्यांग सुमेधा पाठक की इस उपलब्धि से उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है! पिता बृजेश पाठक ने बताया कि अपने लक्ष्य को लेकर शुरू से ही एकाग्र रहने वाली सुमेधा को आज पुरी काशी का आशीर्वाद मिल गया है! बता दे कि दिव्यांग सुमेधा की हिम्मत की दाद खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी दे चुके हैं! नेशनल चैंपियनशिप में 224 अंक लेकर सुमेधा ने स्वर्ण 223 अंक लेकर मध्यप्रदेश की रूबिना रजत तथा 201 लेकर दिल्ली की भक्ति शार  कांस्य पदक जीतीं.

49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर ग्रूप तालिका में शीर्ष पर

यह भी सराहनीय कार्य व सम्मानजनक काम किया पुलवामा में हुए शहीद जवानों के लिए आर्थिक सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को डोनेशन किया था! पीएम मोदी सुमेधा पर गर्व करते हुए आशीर्वाद के साथ बधाइयाँ दी थी.



एयरपोर्ट पहुंचने पर समाजसेवी प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया! इसमें मनीष चौबे, हौसला मिश्रा, प्रवेश दुबे, सनी सहित दर्जनों लोग रहे.


सेंट जॉन्स स्कूल बीएलडब्लू प्रशासन के तानाशाही एवं अभद्रपूर्ण व्यवहार के खिलाफ अभिवावको ने किया विरोध प्रदर्शन


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment