वाराणसी: सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का कियाडवयन केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया में किया गया। इस कार्यक्रम को सही और सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जनपद के शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। योजना के तहत जनपद के विभिन्न गावों में मिटटी, नाली निर्माण, खडन्जा निर्माण, पटरी मरम्मत कार्य सम्पर्क मार्ग निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य आदि श्रमिकों का चयन कर कराया जाना था तथा श्रमिकों को श्रम के बदले खाधान्न और नकद पैसे दिए जाने का निर्देश था आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने घोटाले की विवेचना में पाया कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं कोटेदारों से कर कार्ययोजनाओं की पत्रावलियों पर पेमेण्ट आर्डर मास्टर रोल एवं खाद्यान्न वितरण रजिस्टर मे कूटरचना कर केन्द्र सरकार के निर्देशों को गम्भीरता से न लेते हुये इस योजना को जबरदस्त चूना लगा दिया। श्रमिकों का चयन भी मनमानी तरीके से किया गया और मास्टर रोल में दर्शाये गये श्रमिको का नाम, पता भी विवेचना में फर्जी पाया गया। इस प्रकरण में मानक के अनुरूप कार्य न कराकर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा ब्लाक प्रमुख एवं कोटेदारों से मिलीगत करते हुए सरकारी धन / सामान्त का गबन कर लिया गया।
उ०प्र० शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिये ई०ओ०डब्लू० के पुलिस महानिदेशक श्री आर० के० विश्वकर्मा द्वारा ई0ओ0डब्लू वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था, जिसके कम में ई०ओ०डब्लू० सेक्टर वाराणसी के पुलिस अधीक्षक श्री डी० प्रदीप कुमार ने अभियुक्तों की तलाश / गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया था।
आज
दिनांक 30.04.2022 को दोपहर में ई0ओ0डब्लू० के गिरफ्तारी टीम
के द्वारा इस घटना में संलिप्त तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री कुलदीप
सिंह पुत्र स्व० जगदीश सिंह, निवासी ग्राम पतोई थाना भीमपुरा,
बलिया
को रोडवेज बस स्टेण्ड वाराणसी के पास से तथा तत्कालीन कोटेदार श्री विश्वनाथ
प्रसाद पुत्र स्व० यमुना प्रसाद निवासी ग्राम नरायनद थाना बैरिया बलिया को नदेसर
मिन्ट हाऊस के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त श्री कुलदीप सिंह की
गिरफ्तारी मु0अ0स0-40ए/ 2006 धारा-409
/ 419/420 /467/468/471/218/201/ 120बी / 34 भा० द० वि० य 13
(2) म०नि०अधि०
थाना-नगरा, जनपद- बलिया एवं श्री विश्वनाथ प्रसाद की गिरफ्तारी अ० स०-06वी / 2006 धारा-400/419
/ 420 /467/408/471/218/201/ 120वी/ 34 मा० द० वि० थाना बरिया,
जनपद-
बलिया अन्तर्गत की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को ग्रस्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी
में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। ईओडब्लू० वाराणसी के पुलिस अधीक्षक
श्री डी० प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि बलिया खाधान्न घोटाले के प्रकरण में शामिल दोषियों के विरुद्ध लगातार घर-पकड़ की कार्यवाही चलेगी। आज
02
अभियुक्तों की गिरफतारी से एक दिन पूर्व तत्कालीन ब्लाक प्रमुख ब्लाक सीयर बलिया
को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
वाराणसी में 1.87 करोड़ रुपये ठगी के मामले में आरोपित मुंबई से गिरफ्तार
गिरफ्तारी
करने वाली टीम:- निरी० कृष्ण मुरारी मिश्र, निरीक्षक श्री महेश
पाण्डेय, निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार, निरी० [विन्ध्यवासिनी मणि
त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी शशिकान्त सिंह, आरक्षी हेमन्त,
आरक्षी
एवं आरक्षी राज सिंह (सभी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी)
यूपी सरकार जनता के द्वार: जनता के बीच जाएंगे मंत्री, सुनेंगे समस्याएं, करेंगे औचक निरीक्षण
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment