प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव शुक्रवार को आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे. शिवपाल यादव और आजम खान के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली. वहीं, दोनों बड़े नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि राजनैतिक दलों के तमाम नेता इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच सपा की सहायक पार्टी सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
शिवपाल-आजम की मुलाकात महज शिष्टाचार- ओपी
राजभर
दरअसल, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बहराइच जिले
के दौरे पर आये थे. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की आजम खान से मुलाकात पर बयान
देते हुए कहा कि यह महज शिष्टाचार मुलाकात है. शिवपाल जी से पूछेंगे तो वो भी यही
कहेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि राजनीति में तर्क-वितर्क जरूर चल रहा है. कुछ दिन
पहले ये भी चर्चा थी कि शिवपाल यादव बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. लेकिन यह सच नहीं है.
इन सबका का कोई मतलब नहीं है. वैसे भी आजम खान जेल में हैं. वो जेल से क्या कर
सकेंगे.
डीएम कौशल राज शर्मा को पीएम ने पीएम स्वनिधि अवार्ड से किया सम्मानित
समाजवादी पार्टी को लेकर नहीं है
मुस्लिमों में नाराजगी
वहीं, समाजवादी
पार्टी को लेकर
मुस्लिमों के अंदर बगावत का सुर है इस बात से ओपी राजभर ने इनकार किया है. उनका
कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है. कुछ
मुस्लिम नेता होंगे जो ऐसा बोल रहे हैं. मुस्लिमों के पास और विकल्प नहीं है.
कांग्रेस यूपी में लड़ाई में नहीं है. बसपा खुलकर बीजेपी को समर्थन दे रही है. अब
बची सिर्फ सपा और गठबंधन. आपको बता दें कि बीते दिनों कई मुस्लिम नेता ने अखिलेश
यादव से नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
भ्रष्टाचारियों पर सीएम की सख्त कार्रवाई, दो आरोपी अफसरों को किया सस्पेंड
भाजपा के खिलाफ बनने जा रहा है तगड़ा
मोर्चा!
एक सवाल के जबाब में ओपी राजभर ने
कहा कि तीसरा मोर्चा अंदर अंदर सुलग रहा है. ममता, केजरीवाल, उद्धव ठाकरे सब BJP के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही
तगड़ा मोर्चा बनने जा रहा है. हम भी उसी मोर्चे में हैं.
शिवपाल और आजम अखिलेश से नाराज हैं
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सपा में
उथल-पुतल मची है. शिवपाल और आजम दोनों अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. आजम खान से
मिलने सीतापुर जेल पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया के सामने सपा से नाराजगी जताई. इस
दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल ने कहा कि आजम खान बड़े नेता हैं.
वह 10 बार के विधायक हैं. विधानसभा में सबसे सीनियर नेता
है. समाजवादी पार्टी ने उनकी मदद नहीं की. यह दुर्भाग्य है. सारे समाजवादियों के
लिए दुर्भाग्य की बात है. समाजवादी पार्टी को उनकी मदद करनी चाहिए. आंदोलन, संघर्ष समाजवादी की पहचान थी, जो आज नहीं है.
उन्होंने कहा कि यहां जाने के बाद नेता जी से मुलाकात करके आजम की बात रखूंगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सामने भी आजम की बात रखेंगे. सीएम इस पर जरूर विचार
करेंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के
लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment