वाराणसी: रामनगर थाना अंतर्गत रेखा देवी पत्नी स्व० राधेश्याम प्रजापति म०नं० 4 / 258 पटहीरा टोला की निवासी शनिवार को पुलिस अपर आयुक्त वाराणसी में अपने लड़के संग फरियाद लेकर पहुँची। आरोप लगाया कि दिनांक 14.03.2022 ई० को प्रार्थिनी के पति स्व0 राधेश्याम प्रजापति की राजेश सोनकर व राज सोनकर द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिया गया जिसके बाबत प्रार्थिनी के पुत्र अभिषेक प्रजापति द्वारा थाना रामनगर में अपराध सं० 34/22 धारा-304 आई०पी०सी० में दर्ज कराया गया और थाना रामनगर की पुलिस द्वारा राजेश सोनकर व राज सोनकर को गिरफ्तार भी कर लिया गया लेकिन कस्बा इन्चार्ज महोदय द्वारा राज सोनकर के परिवार वालों के प्रभाव में आकर राज सोनकर को लाभ देने के लिए उसे थाना रामनगर से कस्बा इन्चार्ज महोदय द्वारा भगा दिया गया और आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया.
गिरफ्तारी करने के बाबत प्रार्थिनी के पुत्र ने दिनांक 18.04. 2022 ई० को श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था जो थाना रामनगर को प्रेषित किया जा चुका है उसके बावजूद भी राज सोनकर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है बल्कि प्रार्थिनी को थाने पर बुलाकर बोला जा रहा है कि तुम ज्यादा ही उच्च अधिकारियों के पास जा रही हो, दिनांक 28.04.2022 को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच प्रार्थिनी अपने पुत्र के साथ थाना रामनगर गयी और उक्त मुकदमें के विवेचन महोदय से अपने मुकदमे के बारे में पूछी कि चार्ज शीट कब लगेगा और राज सोनकर कब पकड़ा जायेगा. इसी बात से विवेचक महोदय नाराज हो गये और प्रार्थिनी के पुत्र के सामने ही प्रार्थिनी को बोलते हुए थप्पड़ तान दिये और बोले कि अब किसी को गिरफ्तार नहीं करूंगा तुम्हारा नौकर नहीं हूँ तुमको जिससे शिकायत करना है जाकर कर दो बोलते हुए थाने से भगा दिया गया और प्रार्थिनी के पुत्र को जान से मारने की धमकी बराबर दे रहे है।
एसडीएम राजातालाब के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता धरने पर,24 घटे बीते
दिनांक 16.03.2022 को प्रार्थिनी के पुत्र द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र को हटाकर सादे कागज पर ये बोलकर हस्ताक्षर करा लिया गया कि तुम्हारे पिता जी का पोस्टमार्टम कराना है इसलिए हस्ताक्षर जरूरी है प्रार्थिनी के पुत्र का हस्ताक्षर थाना रामनगर में तैनात सोनकर दरोगा जी जो राज सोनकर व राजेश सोनकर के परिचित है उन्होने ही करवाया था और उसी हस्ताक्षर युक्त पेपर पर अपने मन से मारपीट की बात हटाकर सिर्फ कहा सुनी की बात लिख दी गयी जब इस बात की जानकारी प्रार्थिनी को हुई तो कस्बा इन्चार्ज महोदय व सोनकर दरोगा साहब ने बोला कि पेपर मिल नहीं रहा है दूसरा लिखकर दे दो मैं मुकदमा लिख दुंगा प्रार्थिनी व उसका पुत्र उन पर भरोसा कर दिनांक 18.03. 2022 को पुनः प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया प्रार्थिनी एक गरीब महिला है कोई पैरवी करने वाला नही है विवेचक महोदय व सोनकर दरोगा साहब मिली भगत कर मुल्जिमों के प्रभाव में आकर उनको लाभ देने के लिए मुकदमें को कमजोर करने की काशिश कर रहें है। प्रार्थिनी के उपर थप्पड़ तानने का फूटेज थाने में लगे कैमरे में मौजूद है. और आगे बताया कि बाहरी अपराधियों के साथ थाने वाले से भी अब मुझे डर है कि जिस तरह से हमारे पति की हत्या की गई है उस तरह से हमारी और हमारे बच्चो की भी हत्या करवा दी जा सकती है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment