BHU कुलपति के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के मामले में BHU का माहौल ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में बुधवार को हुए रोजा इफ्तार के विरोध में गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। छात्रों ने पहले वीसी लॉज के सामने ढोल मजीरा बजा कर हनुमान चालीसा पढ़ा। उसके बाद महिला महाविद्यालय के द्वार पर यही क्रम दोहराया। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मूकदर्शक बने रहे। पुलिस बल की मौजूदगी में छात्र यह कह कर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे कि BHU के वीसी प्रो. सुधीर कुमार जैन ने नई शुरुआत की है। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2010 से लेकर 2019 के पहले तक हुई रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए पूर्व कुलपति और अधिकारियों की तस्वीरें जारी करके छात्रों के आरोप को गलत बताया है।
इफ्तारी पार्टी मामले में BHU ने रखा अपना पक्ष
गुरुवार को BHU के महिला महाविद्यालय में रोजा
इफ्तार के बाद उपजे विवाद पर विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि
यह प्राचीन परंपरा है। भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के इस विश्वविद्यालयमें
किसी के साथ भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। बयान में कहा गया है कि सर्वविद्या की
राजधानी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक समावेशी संस्थान है। विश्वविद्यालय शिक्षा
की गुणवत्ता, शोध व
अनुसंधान तथा अपनी समग्रता के लिए वैश्विक ख्याति प्राप्त है।
शुभासपा प्रदेश प्रवक्ता ने हनुमान चालीसा और अजान को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
यहां दुनिया भर के विद्यार्थी
आते हैं और स्वच्छन्दता के साथ व निर्भय होकर शिक्षा अर्जित करते हैं। सबके के
प्रति समानता के भाव संबंधी महामना का सद्वाक्य काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की
वेबसाइट पर भी उल्लिखित है। महामना के जीवन दर्शन के आधार पर ही विश्वविद्यालय आगे
बढ़ रहा है। महामना ने जिन मूल्यों को केन्द्र में रखकर ये विश्वविद्यालय स्थापित
किया उन मूल्यों का अनुसरण करते हुए विश्वविद्यालय में विभिन्न त्योहारों व
उत्सवों का आयोजन होता है, जिसमें
विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ उत्साहपूर्वक शामिल
होते हैं।
ओम प्रकाश राजभर का शिवपाल-आजम की मुलाकात को लेकर बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
ये है पूरा मामला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
के कार्यकर्ता BHU में हुए रोजा इफ्तार के विरोध
में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के
पदाधिकारियों ने कहा था कि जब बीएचयू में रोजा इफ्तार हो सकता है तो हनुमान चालीसा
का पाठ भी होगा। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने
बुधवार को रोजा इफ्तार के खिलाफ नारेबाजी की थी और इफ्तार पार्टी में वीसी के
शामिल होने के विरोध में उनका पुतला भी फूंका था।
अब बेटियों के लिए और फायदेमंद होगी स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना में हुए ये बड़े बदलाव
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment