Latest News

Friday, April 1, 2022

49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर ग्रूप तालिका में शीर्ष पर

मुंबई: 31 मार्च श्री हलारी वीसा ओसवाल हाल, दादर इस्ट, मुम्बई में  कल से  चल रहे 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम  चैम्पियनशिप में भाग ले रहे उत्तर प्रदेश के टाप खिलाड़ी ब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ ने जहां लीग तालिका ग्रूप में टॉप पर रहे तो वहीं उमर तनवीर की लगातार दूसरी जीत ने यूपी की स्थिति को और मजबूती दिया है लेकिन शिवदयाल यादव दो में एक और शानू तीन में केवल एक मैच जीतने में सफल रहे, इस दौरान मोहम्मद आरिफ ने सफेद स्लैम भी लगाया। साथ ही साथ महिला वर्ग  में  रितम्भरा और हरियाली सिंह ने लीग के दोनों मैच अपने नाम किया  



खेले गये मैचों के परिणाम  इस प्रकार  रहे 

अब्दुल रहमान  ने  विदर्भा के ईशान को 22=18, 25=10 से, मोहम्मद आरिफ ने  आसाम के रंजीत को 25=0,25=7 से, उमर तनवीर ने बी0ए0पी0सी0 के अजीत खानेकर को 25=,25=6  से ,हराया जब की महिला वर्ग में वाराणसी की हरियाली सिंह  ने शिवानी उड़ीसा को25=725=10 से रितम्भरा ने  नीतीश कुमारी विदर्भ  को 25=10,25=0 से हराया। जब कि शिवदयाल ने लीग के तीन मैचों एक जीता और एक हार कर तीसरे मैच में जीतने के लिये संघर्ष  रत रहे । 

सेंट जॉन्स स्कूल बीएलडब्लू प्रशासन के तानाशाही एवं अभद्रपूर्ण व्यवहार के खिलाफ अभिवावको ने किया विरोध प्रदर्शन

आपको बतादें कि पाच दिवसीय इस सीनीयर नेशनल में 25 प्रान्त और 13 सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों के 300 पुरुष  और 200 महिला खिलाड़ी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।


ट्रक में आग लगने से 10 गायों की दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राईवर और खलासी फरार


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment