Latest News

Saturday, March 26, 2022

कभी फुटपाथ पर पटाखे बेचकर 'नंदी' ने चलाई जीविका, तीसरी बार बने यूपी के कैबिनेट मंत्री

प्रयागराज के शहर दक्षिणी से भाजपा विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नंद गोपाल नंदी उन विधायकों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें लगातार तीन बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. पहली बार 2007 में बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नंद गोपाल को बसपा मुखिया मायावती ने कैबिनेट मंत्री बनाया था. वहीं 2017 और 2022 के चुनाव में भी उन्हें योगी सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई. 




सफलता का श्रेय जनता और पार्टी नेतृत्व को
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि वह अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर फर्श से अर्श तक पहुंचे हैं. इसका श्रेय उन्होंने प्रयागराज के शहर दक्षिण की जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को दिया है.

यूपी आज की हलचल: योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर, पढ़ें आज के बड़े समाचार

आपको बता दें, नंद गोपाल नंदी प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके में 23 अप्रैल 1974 को जन्मे थे. परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. नंदी के पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे और मां गृहणी थी. परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, जिसके चलते नंदी की पढ़ाई हाई स्कूल तक ही हो सकी. घर में आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने बचपन से ही व्यवसाय शुरू कर दिया. अपने शुरुआती दिनों में नंदी ने फुटपाथ पर पटाखे और रंग-गुलाल की दुकान लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन किया. 

व्यापारियों ने किया वाराणसी पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत

संघर्ष करते हुए चुनावी जमीन को भी बनाया मजबूत
इतना ही नहीं मिठाई की दुकान से लेकर उन्होंने दवाओं की भी एजेंसी ली. 1994 में ईंट-भट्टे का भी कारोबार किया. आर्थिक स्थिति सुधरी तो नंदी ने खुद की इंडस्ट्री भी लगाई. मौजूदा समय में नंद गोपाल गुप्ता नंदी की गिनती प्रदेश के उद्योगपतियों में होती है. इस सबके बावजूद नंदी की प्रयागराज में सियासी जमीन भी दूसरे नेताओं के मुकाबले बहुत मजबूत है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार विधानसभा के चुनाव में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तीन बार जीत हासिल की है. 

उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार को चैलेंज कहा 'हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाओ'

पत्नी 2 बार से हैं प्रयागराज से महापौर
सबसे खास बात यह है कि तीनों बार जब जीते हैं, तो उन्हें सरकारों में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला है. प्रयागराज में नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सियासी रसूख का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पिछले दो बार से उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रयागराज से महापौर का चुनाव जीत रही हैं.

अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, थाना प्रभारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment