Latest News

Friday, March 25, 2022

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का पहला ट्वीट, जानें क्या लिखा

37 साल बाद इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजिक शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके बाद दो उप मुख्यमंत्री को भी शपथ दिलाई गई। योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाओं का दौर शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं लिया।




ट्वीटर पर पीएम मोदी से लेकर राजनाथ और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने योगी और उनकी टीम को बधाई देते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्याम्नात्री बने योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं देने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबसे पहला ट्वीट पीएम मोदी को किया। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, नए उत्तर प्रदेश को विकास के सुपथ पर गतिमान रखने के लिए आपकी शुभकामनाएं हमें ऊर्जा प्रदान करेंगी। आपकी शुभकामनाओं हेतु आभार। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया। योगी आदित्यनाथ ने आभार जताते हुए लिखा, आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों का स्पर्श कर रहा है। विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी।

 

6 महीने के बच्चे की विमान में मौत, बच्चे को सांस लेने में हुई थी तकलीफ


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment