वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने के लिए वाराणसी महानगर से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में लगभग 150 चार पहिया तथा तीनों विधानसभाओं में 3 - 3 बसें तथा एक महिला मोर्चा की बस से कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ ने मीडिया को बताया कि इसकी जिम्मेदारी तीनों विधानसभा में दक्षिणी में डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, कैंट में अभिषेक मिश्रा तथा उत्तरी में जगदीश त्रिपाठी को प्रभारी बनाया गया है जिनकी देखरेख में कार्यकर्ता लखनऊ जाएंगे.
उन्होंने बताया कि लखनऊ में शपथ ग्रहण के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था स्टेडियम परिसर में ही की गई है. बनारस महानगर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज रात में तथा कल भोर में लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इस कार्य के लिए तीनों विधानसभा प्रभारियों ने सभी मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी है, जिनमें संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा, शत्रुघ्न पटेल, जितेंद्र यादव, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, राम मनोहर द्विवेदी, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्य और कमलेश सोनकर है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment