UP News Today: आज शनिवार है और तारीख 26 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें आज यूपी में क्या खास रहेगा.
योगी
सरकार की पहली कैबिनेट बैठक
यूपी में योगी सरकार की पहली
कैबिनेट बैठक शनिवार को लोकभवन
में होगी. कैबिनेट बैठक से पहले बांट दिए जाएंगे विभाग. लोकभवन में 11:30 बजे सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक लेंगे
मुख्यमंत्री.
व्यापारियों ने किया वाराणसी पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत
बीजेपी MLA रमापति शास्त्री बनेंगे प्रोटेम स्पीकर
बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री
राजभवन में प्रोटेम
स्पीकर पद की शपथ 11 बजे लेंगे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन में शपथ दिलाएंगी.
6 महीने के बच्चे की विमान में मौत, बच्चे को सांस लेने में हुई थी तकलीफ
यूपी सचिवालय शनिवार को खुला रहेगा
नए मंत्रियों को विभाग बांटे जाने
के बाद उन्हें दफ्तर आवंटित किए जाएंगे. शनिवार को मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य अपने
दफ्तर सचिवालय और बापू भवन में विधानसभा में कार्यभार ग्रहण करेंगे.
उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार को चैलेंज कहा 'हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाओ'
नए मंत्री संभालेंगे अपना कार्यभार
शनिवार से नए मंत्री अपने-अपने
विभाग की कमान संभालेंगे. शनिवार सुबह दफ्तर जाने से पहले सरकार के कई मंत्री पूजा
पाठ करेंगे. उसके बाद अपने दफ्तर जाएंगे. कार्यभार ग्रहण करेंगे उप मुख्यमंत्री केशव
प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पूजा पाठ के बाद ही दफ्तर जाएंगे. इसके
अलावा सरकार के नए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी पूजा पाठ करेंगे. नंद
गोपाल नंदी भी कार्यभार ग्रहण से पहले पूजा करेंगे.सचिवालय में सब के दफ्तर तैयार
होने शुरू हो गए हैं. कैबिनेट मंत्रियों को विधानसभा में दफ्तर दिया जाएगा.
स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को बापू भवन में दफ्तर दिया जाएगा और राज्य मंत्रियों
को भी बापू भवन और सचिवालय में दफ्तर दिए जाएंगे.
सपा कार्यालय में बैठक
आज सपा के नवनिर्वाचित विधायकों
की बैठक लखनऊ में सपा कार्यालय में होगी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे
बैठक लखनऊ में
आरएलडी के विधायकों की बैठक 12 बजे लखनऊ में होगी. RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी लेंगे बैठक. ये
मीटिंग RLD कार्यालय
में होगी.
अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, थाना प्रभारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा
आज से शुरू हो रहा है IPL
IPL की शुरुआत शनिवार से हो रही है.
पहला मैच कोलकाता और चैन्नई के बीच में होगा. दो टीमें इस बार बढ़ाई गई हैं. इस
बार कुल 74 मैच होंगे.
मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने शपथग्रहण के तुरंत बाद मंत्रियों संग बैठक कर सरकार के इरादे
जाहिर किए. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने इकाना स्टेडियम में शपथ के बाद लोकभवन
में मंत्रियों के साथ बैठक की.मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में
निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने राष्ट्रवाद, सुरक्षा, सुशासन एवं विकास पर विश्वास जताने के
लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि जनसेवा से बढ़कर कोई
और पुण्य का कार्य नहीं.
अगर आप QR Code स्कैन करते है तो हो जाए सावधान, SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट
अखिलेश ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश
यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को बधाई देते हुए तंज किया. नई सरकार को बधाई कि वो
सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.
वाराणसी की बेटी का कारनामा 25001 चावल के दानों से बनाया पीएम का चित्र
केंद्रीय
मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा- यूपी की जनता का आभार, राज्य के अंदर लॉ एंड आर्डर की बेहतर
स्थिति रही. बैलेंस्ड मंत्री मंडल है. इस बार भी बेहतर कानून व्यवस्था रहेगी. वहीं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बहुत खुशी की बात है कि यहां के लिए
उन्होंने काम किया और जनता ने उनको मौका दिया.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम
भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की
नीति रहेगी बरकरार
मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा
हर 6 महीने में
होगी और देखा जाएगा रिपोर्ट कार्ड. सभी मंत्रियों को उनके विभागों में कार्य को
करने का टारगेट दिया जाएगा. हर महीने होगी विभागीय समीक्षा बैठक में परफारमेंस
रिपोर्ट देखी जाएगी.
व्यापारी से टप्पेबाजी कर आठ लाख लूटने वाले सन्दिग्धों का सीपी ने फोटो किया जारी
ओपी राजभर ने किया ट्वीट
सुभसपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने
ट्वीट कर कहा- बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग के साथ न्याय भी करना होगा. उप्र में
नई सरकार को बधाई, संविधान की
शपथ लिया गया है उसको बचाना भी है जो वादा करके आये हैं, छुट्टा जानवरों से निजात दिलानें का, युवाओं को सरकारी नौकरी देने का, स्कूलों में बढ़ी फीस कम करने का, दवाई व टेस्ट ऑपरेशन सस्ता करने का और
बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग के साथ न्याय भी करना होगा.
जैपुरिया पड़ाव में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह ‘सपनों की उड़ान’
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment