Latest News

Monday, March 21, 2022

126 साल के स्वामी ने राष्ट्रपति भवन में नवाया शीश और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके आगे, 126 साल के स्वामी शिवानंद को पद्मश्री

राष्ट्रपति भवन  सोमवार को पद्म पुरस्कार से हस्तियों को सम्मानित करने के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि हर कोई भावुक हो गया। जी हाँ वाराणसी के 126 वर्षीय स्वामी शिवानंद नंगे पैर पद्मश्री लेने पहुंचे और सम्मानित होने से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्कार करने घुटनों के बल बैठ गए। शिवानंद की यह मुद्रा देख प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी कुर्सी से उठकर उनके सम्मान में झुक गए। इस दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।




स्वामी शिवानंद को भारतीय जीवन पद्धति और योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करने के बाद स्वामी शिवानंद ने झुककर रामनाथ कोविंद को दंडवत प्रणाम किया।

Breaking News: चीन में भयानक प्लेन क्रैश पर भारत अलर्ट, निगरानी बढ़ाई DGCA ने बोइंग 737 बेड़े की

इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए, उन्होंने आगे बढ़कर शिवानंद बाबा को उठाया और पद्मश्री से सम्मानित किया। राष्ट्रपति कोविंद ने मुस्कुराते हुए बाबा से बातचीत भी की। आपको बता दें कि 126 साल की उम्र के शिवानंद बाबा वाराणसी के कबीर नगर इलाके में रहते हैं और इस उम्र में भी एकदम स्वस्थ हैं। लोग अब उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, लोग यह भी जानना चाहते हैं कि ये बाबा क्या खाते-पीते हैं।

दुनिया में कोरोना: 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा केस, एक दिन में 2917 लोगों की जान गई

कर चुके हैं दुनिया का भ्रमण 
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शिवानंद बाबा ने कहा कि उनका जन्म बंगाल के श्रीहट्टी जिले में 8 अगस्त 1896 में हुआ था। भूख के कारण उनके माता-पिता चल बसे थे, तब से लेकर बाबा ने केवल आधा पेट भोजन करने का संकल्प लिया, जिसे वे अब तक निभा रहे हैं। कुछ समय बाद वह बंगाल से काशी पहुंचे और यहीं गुरु ओंकारानंद से शिक्षा ली। 1925 में अपने गुरु के आदेश पर वह दुनिया के भ्रमण पर चले गए थे। करीब 34 साल तक देशविदेश को उन्होंने नाप डाला।

'द कश्मीर फाइल्स' पर संसद में भी रार, जानिए किसने क्या कहा

दो साल वृंदावन, 1979 से वाराणसी में
आश्रम में दीक्षा लेने के बाद 1977 में वृंदावन चले गए। दो साल वृंदावन में रहने के बाद 1979 में वाराणसी आ गए। तब से यहीं रह रहे हैं। बाबा कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। एयरपोर्ट पर भी इतनी उम्र में बिना किसी सपोर्ट उन्हें देख लोग हैरान भी होते हैं। 


दिल्ली के सीपी में RRR की टीम ने किया ग्रैंड प्रमोशन, स्टारकास्ट को देख पागल हुई भीड़


योग और धर्म में गहरी जानकारी
साल 1979 से वह वाराणसी में ही रह रहे हैं और कुछ साल बाद वाराणसी में ही वे योग और स्वस्थ दिनचर्या के लिए लोगो को प्रेरित करने लगे। गरीबों के प्रति उनकी आत्मीय भावना है। काशी के बारे में उनका कहना है कि यह पवित्र भूमि के साथ-साथ तपोभूमि भी है। यहां पर स्वयं भगवान शंकर विराजते हैं, इसलिए उन्हें यहीं अच्छा लगता है। शिवानंद बाबा को योग और धर्म में बहुत गहरी जानकारी हासिल है।


साल के पहले चक्रवाती तूफान का दिखाने लगा असर 'असानी', जानें कहां-कहां मचा सकता है तबाही


शिवानंद बाबा की दिनचर्या

बाबा प्रतिदिन तड़के तीन बजे उठ जाते हैं और एक घंटे योग का अभ्यास करते हैं। इसके बाद पूजा-पाठ करने के बाद वो अपने दिन की शुरुआत करते हैं। वे मां चंडी और श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करते हैं। भोजन को लेकर वे बार-बार कहते हैं कि शुद्ध और शाकाहारी भोजन करने के कारण ही वो पूरी तरह से निरोगी हैं।


मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती इस राज्य में निकली, जल्द करें आवेदन; लाखों में मिलेगी सैलरी


क्या खाते हैं, क्या नहीं खाते
शिवानंद बाबा सिर्फ उबला हुआ खाना खाते हैं। उन्होंने खुद बताया कि वह फल और दूध का सेवन नहीं बल्कि सिर्फ उबला हुआ भोजन करते है। वे सिर्फ सेंधा नमक खाते हैं। इस वजह से वो 126 सालों जिंदा और पूरी तरह से स्वस्थ हैं, बाबा भोजन भी संतुलित ही करते हैं। गरीब लोगों को फल और दूध नसीब नहीं होते तो बाबा भी इन्हें ग्रहण नहीं करते।


UP MLC Election 2022: बीजेपी ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिली टिकट


पद्मश्री मिलने पर बहुत खुश 
कुछ सप्ताह पहले जब सरकार ने उनके नाम का ऐलान किया था तो उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया था। शिवानंद बाबा का कहना है कि जीवन में सामान्य तरीके से जीना चाहिए। शाकाहारी भोजन करने की वजह से वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बाबा के वैद्य डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि बाबा सात्विक भोजन करते हैं और पूरी तरह से डिसिप्लिन के साथ जिंदगी जीते हैं। उनके जीवन में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण है।


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी कर चुकी हैं तारीफ
बाबा की फिटनेस व इस उम्र में कठिन योगाभ्यास करने का हुनर तब ज्यादा चर्चा में आया जब कुछ समय पहले अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर उनका वीडियो शेयर कर उनकी सेहत के बारे में सबको बताया। इन्हीं से प्रेरणा पाकर शिल्पा ने योगासन शुरू किए और खानपान में बदलाव किया। उन्होंने लिखा था कि शिवानंद बाबा प्रसन्न और पॉजिटिव रहते हैं।


UP MLC Election 2022: बीजेपी ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिली टिकट 


वैक्सीनेशन के समय भी रहे चर्चा में
शिवानंद बाबा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. पिछले दिनों वाराणसी में ही जब वैक्सीन लगवाने बाबा पहुंचे थे तो रजिस्ट्रेशन के लिए उनसे आधार मांगा गया। आधार कार्ड पर उनका जन्म आठ अगस्त 1896 देख सभी चौंक गए थे। उन्हें देखकर मेडिकल स्टाफ भी काफी उत्साहित हुए थे। बाबा ने टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को आशीर्वाद भी दिया था।

 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 


No comments:

Post a Comment