Latest News

Thursday, March 31, 2022

नवनिर्वाचित विधायक सुशील सिंह का शहीद स्मारक समिति ने किया स्वागत

चंदौली: धानापुर शहीद स्मारक समिति ने बुधवार को शहीद पार्क में नवनिर्वाचित विधायक सुशील सिंह का सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक सुशील सिंह को अंगवस्त्रम और फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। विधायक ने सर्वप्रथम शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए समिति के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूर्व की तरह शहीद पार्क के लिए जो भी आदेश करेंगें वह मेरे लिए सर्वोपरि होगा। 




उन्होंने सैयदाराज से पुनः जीत दर्ज कराने और प्रदेश में  सरकार बनाने के लिए उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। सुशील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझसे कहा है कि नगवा, चोचकपुर गंगा घाट पर पक्का पुल और धानापुर में नई तहसील बनाने सहित अन्य वादे जो चुनाव के दौरान आप द्वारा किये गए हैं वह सभी हर हाल में पूरे किए जाएंगे। समारोह में मुख्य रूप से डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय एडवोकेट, शाहआलम खान, अच्युतानंद पांडेय, कमलाकांत मिश्र, वीरेंद्र सिंह, अरविंद पांडेय, डॉ अरविंद मिश्रा, अमरनाथ सिंह, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र देव शर्मा एवं संचालन मृत्युंजय सिंह ने किया।

यूपी बोर्ड के अंग्रेजी का पेपर लीक, वाराणसी सहित इन 24 जिलों में परीक्षा रद्द


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment