Latest News

Thursday, March 24, 2022

वाराणसी की बेटी का कारनामा 25001 चावल के दानों से बनाया पीएम का चित्र

वाराणसी  काशी विद्यापीठ छात्रा व गाजीपुर के बड़ागांव मखदमपुर की अंकिता वर्मा ने 25001 चावल के दानो से पीएम नरेंद्र मोदी का पोट्रेट (चित्र) बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में नाम दर्ज करा लिया है! यह उपलब्धि 17 नंवबर 2021 को हासिल की थी, इसका प्रमाण पत्र सोमवार को मिला. 




एम एफ ए (चित्रकला) प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता ने इसके लिए चावल के जिन दानो का इस्तेमाल किया है उन पर राम नाम अंकित है! ललित कला विभाग सोमवार को समारोहपूर्वक कुलपति प्रो. आंनद कुमार त्यागी ने पीएम के पोट्रेट का लोकार्पण किया! इस दौरान उन्होंने अंकिता को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया.




इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment