Latest News

Tuesday, March 15, 2022

वाराणसी के पीडीआर माल में "द कश्मीर फाइल" देखकर निकलने वालों का भव्य स्वागत किया गया

वाराणसी 15/03/2022 मंगलवार दोपहर 4 बजे सामाजिक संस्था वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में लक्सा रोड स्थित पीडीआर माल पर "द कश्मीर फाइल" को सरकार द्वारा टैक्स फ्री किया जाने पर माननीय पीएम मोदी, सीएम योगी का आभार व्यक्त किया गया। 



कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र अनुप जायसवाल किया संचालन गिरीश श्रीवास्तव और धन्यवाद धीरेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपने थियेटर में फिल्म "द कश्मीर फाइल" को रिलीज करने के लिए थिएटर के मैनेजर सहित सिनेमा कर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर का भी एक मार्मिक व सत्य पर आधारित मन को झकझोर देने वाली फ़िल्म बनाने के लिए अभिनंदन तथा फिल्म देख कर निकलने वाले दर्शकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 



साथ सभी भारत के खिलाफ अलगाववादी, आतंकवादी, देश विरोधी, शक्तियों के समूलनाश के लिए अपना दाहिना हाथ आगे कर सामूहिक शपथ लिया। कार्यक्रम में लोगों अलगाववादियों के खिलाफ नारे लगाए "काशी हो या कश्मीर की घाटी सभी जगह भारत की माटी" तथा "शारदा हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं"

 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष चौरसिया, सत्यप्रकाश आर्य, अनील दूबे, पप्पू, जगदीश यादव, चंदन केशरी, शंकर जायसवाल, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव मनोज, विकाश साह  सोनू, आकाश जायसवाल, मंगलेश जायसवाल, धरमचंद आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।


कार्यक्रम में कश्मीर नरसंहार मे मारे गए लोगों के लिएश्रद्धांजलि करते हुए दो मिनट का मौन कर नमन् किया गया।

No comments:

Post a Comment