UPTET 2021 Result: यूपी टीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज की तारीख खास हो सकती है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम को लेकर यूपीबीईबी ने पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में उम्मीद लगाई जी रही है कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है.
पहले जारी होगी आंसर की
आपको बता दें, रिजल्ट के पहले उत्तर
प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद
उम्मीदवार यूपी टीईटी के रिजल्ट उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल
वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
कभी फुटपाथ पर पटाखे बेचकर 'नंदी' ने चलाई जीविका, तीसरी बार बने यूपी के कैबिनेट मंत्री
ऑफिशियल घोषणा नहीं की
गई है
जानकारी के अनुसार, इस एग्जाम के रिजल्ट
फरवरी में ही जारी होने वाले थे, लेकिन यूपी विधानसभा
चुनाव के कारण परिणाम जारी नहीं किए गए. हालांकि अब चुनाव खत्म हो चुके हैं. योगी
आदित्यनाथ ने कुछ देर पहले ही शपथ ग्रहण कर लिया है.
ऐसे में अब रिजल्ट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में अभी
तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में छात्र अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट
पर समय-समय रिजल्ट के नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं
रिजल्ट डाउनलोड
1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को यूपीटीईटी की
ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आप होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के
लिंक के ऑप्शन को चुने.
3. अब आप अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद
से लॉगिन करें.
4. इस प्रोसेस के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन
पर आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment