रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार utउत्तर प्रदेश में बीजेपी को पिछली बार की तुलना में सीटों का नुकसान हो रहा और समाजवादी पार्टी को फायदा होने जा रहा है। हालांकि इस नफा नुकसान के बाद भी असली सवाल यह है कि सरकार किसकी बन रही है।
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा नुकसान के बाद भी सरकार बना
रही है। 403
सीटों वाली उत्तर
प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए। भाजपा इस बहुमत को आसानी से हासिल कर रही है। पिछली बार भाजपा
ने जहां 300
से ज्यादा सीटें हासिल
की थी, इस बार भाजपा गठबंधन को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं।
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, वाराणसी चुनाव की वजह से 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया
वहीं सपा को 140 सीटें मिल रही है। पिछली बार समाजवादी पार्टी 50 से भी कम सीटें हासिल कर सकी थी। यानी सपा
करीब तीन गुना बढ़त के बाद भी बहुमत से बहुत पीछे है। यानी एक बार फिर वह सत्ता से
दूर रह सकती है।
पूर्वांचल को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा दावा; वाराणसी में 5, जौनपुर में 7, चंदौली में 3
बसपा और कांग्रेस को क्रमशः 17 और 4
सीटें मिलती दिख रही
हैं। यानी बसपा उम्मीद के मुताबिक बहुत पीछे रह जाएगी। कांग्रेस एक बार फिर सिंगल
नंबर में ही आ रही है। अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं।
वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 40.1 प्रतिशत और सपा को 34 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। बसपा भले ही केवल 17 सीटें हासिल कर रही है लेकिन उसे वोट 16 प्रतिशत मिल रहे हैं। काग्रेस केवल 5.4 प्रतिशत ही वोट हासिल करती दिख रही है।
गाजीपुर में शराब और पैसा बांटते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment