Latest News

Saturday, March 5, 2022

यूपी आज की हलचल: आखिरी चरण के महासंग्राम के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर, इन खबरों पर भी रहेगी नजर

UP News Today: आज शनिवार है और तारीख 5 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शनिवार को आखिरी दिन है. सातवें चरण में 09 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए 07 मार्च को होगा मतदान.




उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शनिवार को आखिरी दिन है. सातवें चरण में 09 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए 07 मार्च को होगा मतदान. 03 विधान सभा सीटों, 383-चकिया (अ0जा0), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ00जा0) के लिए शाम 04:00 बजे तक मदतान होगा. शेष 51 विधान सभा सीटों में शाम 06.00 बजे तक मतदान होगा.

शहनाई की गूंज के बीच मोदी का भगवा अवतार, बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन कर डमरू भी बजाया

7वें चरण में इन 09 जिलों में वोटिंग होगी
आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

अपराधी बुलडोजर देखते ही भाग खड़े होते हैं: अश्विनी चौबे

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. काशी में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह गेस्ट हाउस में मीटिंग करेंगे. प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी के खुजुरी में जनसभा है.जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

लोगों को NHAI ने दी बड़ी राहत, टोल प्लाजा पर 100 मीटर लंबी लाइन लगी तो नहीं भरना होगा टैक्स

योगी-शाह करेंगे जनसभाएं
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन सीएम योगी तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी सोनभद्र, भदोही और आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जौनपुर में रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

राष्ट्र और देश के कल्याण के लिए करें मतदान - सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी  

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर में प्रचार करेंगे.
10
बजे लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होंगे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
10:30
बजे इंटर कॉलेज रानीपुर आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
11:20
बजे इंटर कॉलेज करमैनी आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
12
बजे भगतपुर वाघेला ग्राउंड आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
12:40
बजे जमालपुर मदेशिया तहबरपुर आजमगढ़ में जनसभा
1:15
बजे बैठोली मैदान सिंधारी आजमगढ़ में जनसभा
2:20
बजे पीजी कॉलेज बरदाहा आजमगढ़ में जनसभा
3:15
बजे राजकीय इंटर कॉलेज माहुरिया मिर्जापुर में करेंगे जनसभा
4:10
बजे इंटर कॉलेज मीरगंज मल्हनी जौनपुर में करेंगे प्रचार
5
बजे वाराणसी पहुंचेंगे अखिलेश यादव
6
बजे लखनऊ पहुंचेंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के रैली में दिखी सपा कार्यकर्ताओ की गुंडाई, पुलिसकर्मियों पर किया डंडे से हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का शनिवार को गाजीपुर और जौनपुर दौरा 
12:30-
रामलीला मैदान, शादियाबाद, जखनियां ,गाजीपुर में जनसभा
14:00 -
भंडारी स्टेशन से, जंगीपुर गांधी प्रतिमा तक डोर टू डोर अभियान, जौनपुर

वोट के लिए चन्दन का टिका लगाने वाले ने बांधा साफा, इसी को राजनीती कहते?

बीजेपी अध्यक्ष, जेपी नड्डा का शनिवार को भदोही दौरा
भदोही- जनसभा,11 बजे,ज्ञानपुर भदोही

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीरजापुर में सियासी हुंकार भरेंगे.जनसभा करेंगे.

अखिलेश यादव के रैली में दिखी सपा कार्यकर्ताओ की गुंडाई, पुलिसकर्मियों पर किया डंडे से हमला

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment