UP News Today: आज गुरुवार है और तारीख 3 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. आज छठे चरण की वोटिंग है. आज की सियासी जंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की किस्मत का फैसला भी होना है.
यूपी का
चुनावी सफर अब अपने उत्तर काल में आ गया है. आज छठे चरण की वोटिंग है. आज की
सियासी जंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कांग्रेस के
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की किस्मत का फैसला भी होना है. मतदान शुरू हो गया
है.
यूपी विधानसभा
चुनाव 2022 के लिए अब
तक 5 चरणों का
चुनाव हो चुका है. छठे चरण के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर आजाद समेत कई दिग्गज
चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में कुल 676 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद हो जाएगा.
यूक्रेन रूस जंग: बुखारेस्ट से 1,200 भारतीय आएंगे वापस छह उड़ानों में, बोले सिंधिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जौनपुर और चंदौली में विपक्ष
पर करेंगे आखिरी चोट
जौनपुर
जनसभा- 10:40 बजे,टीडी कॉलेज
मैदान
चंदौली
जनसभा- 12:20 बजे,नवीन मंडी
स्थल,माधोपुर,जीटी रोड
अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में गरजीं प्रियंका, बोलीं-ट्विटर से काम चला रहे सपा अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश में जनसभा करेंगे
अमित शाह
केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मऊ और आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. अमित शाह चुनाव प्रचार के
तहत जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ओमप्रकाश राजभर का चैलेन्ज – वाराणसी, गाजीपुर, मऊ और बलिया में नहीं खुलने देंगे बीजेपी का खाता
गाजीपुर, वाराणसी में सियासी निशाने
साधेंगे मुख्यमंत्री योगी
उत्तर
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर और वाराणसी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी
जनसभा करेंगे.
काशी पहुंचते ही ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, काला झंडा देख गाड़ी रोकी, सड़क पर ही दिया जवाब
केंद्रीय
मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी का गुरुवार को वाराणसी दौरा है. वह दोपहर 3 बजे लेबर चौराहा नाटी इमली,वाराणसी में जनसभा करेंगी. इसके
अलावा स्मृति शाम को 7 बजे युवा सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी.
पूर्वांचल के लिए प्रधानमंत्री का मास्टर प्लान तैयार, क्या इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगे
अखिलेख का सोनभद्र दौरा
आज सपा
अध्यक्ष अखिलेश यादव का गुरुवार को सोनभद्र दौरा है. अखिलेश राबर्ट्सगंज के हाइडिल
मैदान में 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
की गुरुवार को सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी में चुनाव प्रचार
12 बजे -
फुटबॉल मैदान, रेनुकूट, सोनभद्र में जनसभा
02 बजे-
सकलडीहा, चंदौली में
जनसभा
15:30 बजे- पी एन
इंटर कॉलेज मैदान, राम नगर, वाराणसी कैंट में जनसभा
05 बजे- आखिरी
चौराहा से चितईपुर, रोहनिया, वाराणसी में डोर टू डोर संपर्क
अभियान
ओमप्रकाश राजभर का चैलेन्ज – वाराणसी, गाजीपुर, मऊ और बलिया में नहीं खुलने देंगे बीजेपी का खाता
दिनेश लाल
निरहुआ का गुरुवार को आजमगढ़ दौरा
बीजेपी
नेता दिनेश लाल निरहुआ का गुरुवार को आजमगढ़ दौरा है. जनपद के लालगंज में दिनेश
लाल यादव निरहुआ का विधानसभा अतरौलिया में दोपहर 2:00 बजे रोड शो का कार्यक्रम है.
काशी पहुंचते ही ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, काला झंडा देख गाड़ी रोकी, सड़क पर ही दिया जवाब
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की यूपी
में गुरुवार को 04 जनसभाएं करने का कार्यक्रम
प्रस्तावित है.
मिर्जापुर
जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे
भदोही जिले
के औराई में जनसभा करेंगे
चंदौली
जिले के मुगलसराय में जनसभा करेंगे
आजमगढ़
जिले के मुबारकपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
चारों
जिलों में सातवें चरण में वोटिंग होगी
अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी भारतपे, सभी पदों से हटाया
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment